जबलपुर। शहर के लमेहटा घाट के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार घर में जा घुसी. कार में बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत थे. जिसकी वजह से हादसा हुआ.ये तो गनीमत रही कि घर के सदस्य पीछे की तरफ थे. जिससे उन्हें कोई हानि नहीं पहुंची. लेकिन उनका घर तहस-नहस हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों कार सवारों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला दर्ज कर लिया है.