जबलपुर। शहर में आधी रात को एक वकील के घर में घुसे में एक युवक को वकील ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक वकील को आशंका हुई की युवक चोरी की इरादे से घर में घुसा है. इसी के चलते वकील ने ये खौफनाक कदम उठाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मामला रामपुर छापर निवासी हाई कोर्ट के वकील विनोद मिश्रा के घर में आधी रात युवक घुसा था. युवक को गोली मारने के बाद वकील ने खुद फोन कर डायल 100 को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पति ने किया अपनी ही पत्नी के जिस्म का सौदा, आरोपी मामा और पति गिरफ्तार
पूरा मामला छापर स्थित सत्यानंद बिहार कॉलोनी का है. वकील विनोद मिश्रा ने बताया कि देर रात चोरी करने की नीयत से उनके घर में एक चोर घुस गया, जिसकी भनक उनको लग गई. चोर को अपने घर में घुसा देख एडवोकेट विनोद ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी, जिससे चोर की घटनास्थल पर ही मौते हो गई.
ये भी पढ़ें- सीधी में दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
एडवोकेट विनोद मिश्रा जबलपुर हाई कोर्ट में वकील है और उन्होंने खुद चोरी करने की नीयत से घर में घुसे चोर को गोली मारने की जानकारी डायल 100 को कॉल करके दी थी, जिसके बाद डायल 100 सहित गोरखपुर थाना स्टाफ और पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामला जांच में लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक के साथ एक और युवक था, जो मौका पाकर फरार हो गया.