जबलपुर। बरगी विधानसभा में आने वाले चरगवां के शासकीय स्कूलों में बच्चों की जान जोकिम में डालकर कक्षाएं चलाई जा रही हैं. जर्जर हो चुका भवन कभी भी हादसे का सबब बन सकता है. स्कूल की जर्जर हालत से डरकर कई नौनिहालों ने स्कूल आना ही छोड़ दिया है.
शासकीय प्राथमिक कन्या शाला के निर्माण में ठेकेदार ने जमकर भ्रष्टाचार किया था. आठ साल पहले बना ये स्कूल अब जर्जर हो चुका है. चरगवां की मुख्य सड़क के किनारे बने शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में पदस्थ प्रभारी शिक्षक कमल पटेल ने जर्जर भवन की शिकायत कई बार अधिकारियों से की, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नही दें रहे हैं.
स्थानीय विधायक संजय यादव ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा की बरगी विधानसभा में पिछले सालों में भाजपा की सरकार रही और पूरी बरगी विधानसभा में कई ऐसे स्कूल हैं जो जर्जर अवस्था में है, जिसके चलते हजारों बच्चों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया है और हमने इन्हें सुधारने के लिए तीन करोड़ का प्रस्ताव बना कर भेज दिया है.