ETV Bharat / state

गौ नर्मदा कुंभ इस बार होगा और भी अद्भुत, संगमरमर की मूर्तियां संस्कारधानी में लगाएंगी चार-चांद - sculptor

ग्वारीघाट नर्मदा में होने वाले गौ नर्मदा कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार के मेले में भेड़ाघाट की संगमरमर से बनी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी.

Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
गौ नर्मदा कुंभ की तैयारियां शुरु
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 12:02 PM IST

जबलपुर। ग्वारीघाट नर्मदा में होने वाले गौ नर्मदा कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मेले में इस बार भेड़ाघाट की संगमरमर से बनी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. जिसको लेकर मूर्तिकार ने तैयारियां जोर से शुरु कर दी है. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार अधिक मूर्तियों का ऑर्डर मिला है.

Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
गौ नर्मदा कुंभ की तैयारियां शुरु

सैलानियों को लुभाती है संगमरमर की मूर्तियां

विश्वप्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भेड़ाघाट, धुआंधार ग्वारीघाट और पंचवटी की संगमरमरी वादियों की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही यहां की मूर्ति कला भी सैलानियों को लुभाती हैं. संगमरमर से बनी मूर्तियां इतनी आकर्षक होती हैं कि देश-विदेश से आने वाले सैलानी इन्हें खरीदे बिना नहीं लौटते. ये मूर्तियां धर्म, संस्कृति के साथ कला का भी एहसास कराती हैं. संस्कारधानी कल्चुरी और गोंडवाना काल की समृद्ध कला की विरासत है.

Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
ग्वारीघाट नर्मदा जबलपुर
Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
संगमरमर की मूर्तियां

मूर्तियों की होती है काफी डिमांड

भेड़ाघाट में करीब 150 परिवारों ने इस विरासत को आज भी जिंदा रखा है. वे घरों में प्रतिमाएं गढ़ते हैं और दुकानों तक पहुंचाते हैं. यहां छोटी से लेकर बड़े आकार की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं. संगमरमर से बनी मूर्तियों का आकर्षण ऐसा है कि शहर की दुकानों में भी इनकी खासी डिमांड है. चमन कौड़ी लाल राय का कहना है कि जबलपुर के सॉफ्ट स्टोन की मूर्ति कला काफी अच्छी मानी जाती है. जयपुर से मकराना मार्बल की मूर्तियां मंगाई जाती हैं. उनका वजन काफी अधिक होता है.

जबलपुर। ग्वारीघाट नर्मदा में होने वाले गौ नर्मदा कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मेले में इस बार भेड़ाघाट की संगमरमर से बनी मूर्तियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी. जिसको लेकर मूर्तिकार ने तैयारियां जोर से शुरु कर दी है. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि इस बार अधिक मूर्तियों का ऑर्डर मिला है.

Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
गौ नर्मदा कुंभ की तैयारियां शुरु

सैलानियों को लुभाती है संगमरमर की मूर्तियां

विश्वप्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भेड़ाघाट, धुआंधार ग्वारीघाट और पंचवटी की संगमरमरी वादियों की प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही यहां की मूर्ति कला भी सैलानियों को लुभाती हैं. संगमरमर से बनी मूर्तियां इतनी आकर्षक होती हैं कि देश-विदेश से आने वाले सैलानी इन्हें खरीदे बिना नहीं लौटते. ये मूर्तियां धर्म, संस्कृति के साथ कला का भी एहसास कराती हैं. संस्कारधानी कल्चुरी और गोंडवाना काल की समृद्ध कला की विरासत है.

Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
ग्वारीघाट नर्मदा जबलपुर
Preparations begin for Gau Narmada Kumbh
संगमरमर की मूर्तियां

मूर्तियों की होती है काफी डिमांड

भेड़ाघाट में करीब 150 परिवारों ने इस विरासत को आज भी जिंदा रखा है. वे घरों में प्रतिमाएं गढ़ते हैं और दुकानों तक पहुंचाते हैं. यहां छोटी से लेकर बड़े आकार की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं. संगमरमर से बनी मूर्तियों का आकर्षण ऐसा है कि शहर की दुकानों में भी इनकी खासी डिमांड है. चमन कौड़ी लाल राय का कहना है कि जबलपुर के सॉफ्ट स्टोन की मूर्ति कला काफी अच्छी मानी जाती है. जयपुर से मकराना मार्बल की मूर्तियां मंगाई जाती हैं. उनका वजन काफी अधिक होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.