जबलपुर। छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एटीएम मशीन को हैक करके चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है. ऐसा ही एक मामला जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. बदमाशों ने दो एटीएम मशीन को हैक कर इंजीनियर के खाते से पहले 10 हजार रुपए निकाले. दूसरी मशीन को हैक कर दूसरी बार में 77 हजार रुपए निकाल लिए. पुलिस ने मामले में विजय यादव नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सक्रिय है गिरोह
छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी एक ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जो कि बड़ी चालाकी से एटीएम मशीनों को हैक कर रुपए निकाल ठगी को अंजाम देते है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई. आरोपी ने चंद मिनटों में एक के बाद एक दो एटीएम मशीनों से हजारों रुपए निकाल लिए. घटना में फरियादी इंजीनियर के जैसे ही रुपए निकाले जाने का मैसेज पहुंचा, इंजीनियर ने इसकी सूचना संजीवनी नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने विजय यादव नाम के एक युवक को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह इस तरह से एटीएम मशीन को हैक कर ठगी को अंजाम देते थे.
बैंक कर्मचारी पूजा ने मेडिकल कॉलेज को भेजा वाटर ATM
एक मशीन से 10 हजार तो दूसरी मशीन से निकाले 77 हजार
संजीवनी नगर थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान के मुताबिक आरोपी विजय यादव ने पूछताछ में बताया कि वह एटीएम में सबसे पहले कार्ड सेव करता था. पासवर्ड डालने के बाद मशीन से कैश डिस्पेंसर पर पेचकस लगा देता था. इससे कैश डिस्पेंसर तक नहीं पहुंचता और फिर आरोपी चिमटी की मदद से रुपए बाहर निकाल लिया करता था.
पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले
गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में भी इस तरह की घटना सामने आई थी. फिलहाल संजीवनी नगर थाना पुलिस ने आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी हुई है. अभी तक एसबीआई एटीएम मशीन के 2 मामले सामने आए हैं. दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.