जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक 'किल कोरोना' अभियान शुरू किया है. जिस पर पूर्व मंत्री तरूण भनोत ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ कि बीजेपी को याद आ गया है कि कोरोना है. नहीं तो उनके लिए तो 'डरोना' था. कमलनाथ सरकार का मजाक उड़ाया गया था. जब प्रदेश में कोरोना का संकट दस्तक दे रहा था, तब ये सरकार गिराने में व्यस्त थे. देर से सही इनको पता तो चल गया. उन्होंने कहा कि मुझे जनता और भगवान पर पूरा भरोसा है कि सरकार गिराने के लिए जो कृत्य भाजपाइयों ने किया है, उन्हें इसका खामियाजा जरूर भुगतना पड़ेगा.
पूर्व मंत्री तरूण भनोत, लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने शहर में जलभराव की समस्या को लेकर नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात की है. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया. बता दें किल कोरोना अभियान के तहत प्रदेश में 11458 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. ये टीमें कोरोना और अन्य बीमारियों का भी परीक्षण करेगी. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पीड़ितों के सैंपल लिए जाएंगे.