ETV Bharat / state

जबलपुर: पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने लिया कोविड सेंटर में व्यवस्थाओं का जायजा

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने पत्रकारों के सामने कोविड सेंटर में कॉल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जानकारी लेने के बाद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए.

Former Minister Ajay Vishnoi
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 7:35 PM IST

जबलपुर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की राह पर अब जबलपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी चल पड़े हैं. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेज में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्या व्यवस्था कर रखी है, कितनी देर में कॉल सेंटर पर फोन उठता है, ये तमाम जानकारियां आज पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने लीं. इस दौरान उनके साथ मेडिकल कालेज के डीन डॉ प्रदीप कसार भी मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के सामने पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कोविड सेंटर में कॉल किया तो एक महिला ने फोन उठाया. महिला से जब कोरोना बेड के विषय मे जानकारी ली गई, पूर्व मंत्री ने बताया कि एक कोविड मरीज है जो कि गोरखपुर में रहता है, उसका सेम्पल भेजा गया है. क्या मेडिकल कॉलेज में बेड की व्यवस्था हो सकती है. तब कॉल सेंटर में बैठी महिला ने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज में 95 बेड खाली हैं, जबकि ICU में 4 और 8 वेंटिलेटर हैं. वहीं जिला अस्पताल के विषय में कॉल सेंटर से बताया गया की वहां पर 19 बेड ऑक्सीजन वाले खाली हैं.

कोविड संबंधित जानकारी पर इस नम्बर पर कर सकते हैं कॉल

कॉल सेंटर में बैठी महिला ने पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को बताया कि पूर्ण संबंधित अगर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो उसके लिए एक नंबर भी उपलब्ध है. यह नंबर है 9826111044. कोरोना को लेकर अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है, तो व्यक्ति इस नम्बर पर कॉल कर सकता है.

संतुष्ट दिखे व्यवस्था पर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 2 दिन पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जबलपुर आए थे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संबंधित तमाम व्यवस्थाओं करने के सख्त निर्देश दिए थे.

आज उन्हीं निर्देशों को एक बार पुनः देखने के लिए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. बहरहाल जानकारी लेने के बाद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए.

जबलपुर। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की राह पर अब जबलपुर से विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई भी चल पड़े हैं. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कालेज में कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्या व्यवस्था कर रखी है, कितनी देर में कॉल सेंटर पर फोन उठता है, ये तमाम जानकारियां आज पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने लीं. इस दौरान उनके साथ मेडिकल कालेज के डीन डॉ प्रदीप कसार भी मौजूद रहे.

पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के सामने पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने कोविड सेंटर में कॉल किया तो एक महिला ने फोन उठाया. महिला से जब कोरोना बेड के विषय मे जानकारी ली गई, पूर्व मंत्री ने बताया कि एक कोविड मरीज है जो कि गोरखपुर में रहता है, उसका सेम्पल भेजा गया है. क्या मेडिकल कॉलेज में बेड की व्यवस्था हो सकती है. तब कॉल सेंटर में बैठी महिला ने बताया कि अभी मेडिकल कॉलेज में 95 बेड खाली हैं, जबकि ICU में 4 और 8 वेंटिलेटर हैं. वहीं जिला अस्पताल के विषय में कॉल सेंटर से बताया गया की वहां पर 19 बेड ऑक्सीजन वाले खाली हैं.

कोविड संबंधित जानकारी पर इस नम्बर पर कर सकते हैं कॉल

कॉल सेंटर में बैठी महिला ने पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को बताया कि पूर्ण संबंधित अगर किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो उसके लिए एक नंबर भी उपलब्ध है. यह नंबर है 9826111044. कोरोना को लेकर अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है, तो व्यक्ति इस नम्बर पर कॉल कर सकता है.

संतुष्ट दिखे व्यवस्था पर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 2 दिन पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जबलपुर आए थे. जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन और जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संबंधित तमाम व्यवस्थाओं करने के सख्त निर्देश दिए थे.

आज उन्हीं निर्देशों को एक बार पुनः देखने के लिए पूर्व मंत्री अजय विश्नोई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और विस्तृत जानकारी ली. बहरहाल जानकारी लेने के बाद पूर्व मंत्री अजय विश्नोई पूरी तरह से संतुष्ट नजर आए.

Last Updated : Sep 25, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.