जबलपुर। बेपटरी यातायात से परेशान जबलपुर के लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने जा रही है. जबलपुर के दमोह नाका चौक से मदन महल चौक तक बनने वाले प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाई ओवर ब्रिज का काम जल्द ही शुरु होने वाला है. जिसके तहत बीच में आने वाले मकान और दुकानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है.
करीब 6 किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर ब्रिज का बहुत समय बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद नगर निगम ने दमोह नाका से लेकर मदन महल के बीच आने वाले मकान और दुकानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इसके तहत नगर निगम ने लोगों को नोटिस देना भी शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन ने जगह कम होने की वजह से कुछ और जगह की जरूरत पड़ने पर जमीन की डिमांड की है, जिसके लिए भू अर्जन विभाग को जमीनों का अधिग्रहण करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सीवर लाइन, पाइप लाइन के अलावा इलेक्ट्रिक लाइनों की शिफ्टिंग करने का काम जल्द पूरा करने के कलेक्टर ने आदेश दिए हैं.
कलेक्टर भरत यादव के मुताबिक दमोह नाका चौक से मदन महल चौक तक बनने वाले फ्लाई ओवर का वर्क ऑर्डर जारी हो चुका है. ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों की कलेक्टर ने एक बैठक ली थी. कलेक्टर ने कहा कि शहर में करीब सात साल बाद कोई फ्लाई ओवर ब्रिज बनने जा रहा है जो कि प्रशासन के सामने एक चुनौती भरा काम होगा, क्योंकि 3 साल की डेडलाइन इस फ्लाई ओवर को बनाने के लिए मिली है और तय समय में काम को पूरा करना जिला प्रशासन के सामने एक चुनौती से भरा होगा.