जबलपुर। प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में लगी पूजा सामग्री की दुकानों में सुबह अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 16 दुकानों में रखी पूजा सामग्री पूरी तरह जल गई. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
जैसे ही दुकानों में आग लगने की सूचना मंदिर के पुजारियों को लगी, मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को भी इसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि दुकानों के पीछे झाड़ियां हैं, जहां से आग पूजा सामग्री की दुकानों तक पहुंची, स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान संचालकों ने आने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर अपनी दुकानों में कर्ज लेकर माल भरा था, जोकि लॉकडाउन हो जाने की वजह से पड़ा रह गया. ऐसे में अब दुकान में आग लगने से पूजा का सामान जलकर राख हो गया है, वहीं पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.