जबलपुर। 'तांडव' वेब सीरीज में भगवान राम और भोलेनाथ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी हिंदू संगठनों को रास नहीं आ रही है. लिहाजा विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर वेब सीरीज के निर्देशक, लेखक और एक अन्य के खिलाफ ओमती थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही पुलिस टीम मुम्बई के लिए रवाना हो सकती है.
'तांडव' में दिखाए गए विवादित सीन
विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि 'तांडव' वेब सीरीज के पहले एपिसोड में भगवान राम और भोलेनाथ को लेकर जो अभिनय किया गया है, उससे हिंदू संगठन को ठेस पहुंची है. इतना ही नहीं जिस तरह से निर्देशक और लेखक ने कहानी लिखी है, वह कहीं से भी सही नहीं है. लिहाजा सरकार ऐसे निर्देशक और लेखक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर ओमती थाना पुलिस ने निर्देशक अली अब्बास, लेखक गौरव सोलंकी और एक अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. वहीं बताया जा रहा है कि शिकायत दर्ज होने के बाद अब जल्दी जबलपुर पुलिस की टीम महाराष्ट्र जा सकती है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस के अधिकारी साफ-साफ कहने से बच रहे हैं. बता दें कि, 'तांडव' वेब सीरीज मामले में शिकायत के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस मुंबई पहुंच चुकी है.