जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच भय फैलाने वाले लोगों की अब खैर नहीं. पुलिस ने एक युवक के खिलाफ अफवाह फैलाने के चलते एफआईआर दर्ज की है. युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसमें युवक ने दावा किया था कि कोरोना संक्रमण को लेकर जबलपुर की स्थिति खराब हो रही है. मेडिकल कॉलेज में रोजाना 500 मरीजों की मौतें हो रहीं हैं. जिला प्रशासन ने जब इस वायरल वीडियो की जानकारी जुटाई गई. जहां वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. युवक की पहचान आकाश जैन के रूप में हुई है.
आकाश जैन ने मांगी माफी
कोरोना से रोज 500 मौतों का वीडियो वायरल करने वाले युवक आकाश जैन ने जिला प्रशासन के सामने माफी मांगी है. इसके बाद आकाश जैन ने एक वीडियो सोशल मीडिया अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का था. 500 मौतों के आंकड़े को लेकर आकाश जैन के पास कोई तथ्य नहीं होने की बात स्वीकार की.