ETV Bharat / state

उद्योगपतियों की कठपुतली के तौर पर काम कर रही है केंद्र सरकार: किसान नेता - Protest against agricultural laws

जबलपुर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि कानूनों का विरोध किया. किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलत नीतियों को अपनाया गया है, जिसके कारण आज किसान सड़कों पर है.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
विशाल ट्रैक्टर रैली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 5:42 PM IST

जबलपुर। 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. जबलपुर में आंदोलनकारी किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया. किसानों का आरोप है कि गलत नीतियों को अपनाने और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कानून लेकर सरकार आई है.

कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

जल्द वापस लिया जाए संशोधन कृषि कानून

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में किसानों ने ट्रैक्टर के साथ रैली में हिस्सा लिया. शहर के कटंगी बाईपास से दीनदयाल चौक तक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए आक्रोशित किसानों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि यदि कृषि संशोधन कानूनों को जल्द वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और भी ज्यादा उग्र रूप दिया जाएगा.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है केंद्र सरकार

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने आंदोलन में हिस्सा लिया और तीनों कृषि कानूनों को खेती और किसानी के लिए घातक करार दिया. किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली के तौर पर काम कर रही है, जिसके चलते वह देश के लाखों किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही है. किसानों का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ माह से चल रहे इस किसान आंदोलन के दौरान 60 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई है, बावजूद इसके सरकार पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

दिल्ली कूच करेंगे किसान?

कृषि संशोधन कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन के तहत अब जबलपुर में भी किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने जल्द कानून वापस नहीं लिया तो जबलपुर से भी बड़ी तादाद में किसान दिल्ली कूच करेंगे और आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी ने किसानों द्वारा आजादी के बाद किए गए आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा है कि जब जब किसानों पर संकट आया है किसान अपनी बात मनवा कर ही माने हैं और इस बार भी कृषि संशोधन कानूनों के मामले में भी सरकार को हर हाल में पीछे हटना होगा.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

प्रशासन रहा मुस्तैद

भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर रैली को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था. इस दौरान भारी तादाद में पुलिस बल और अफसरों की टीम मौके पर तैनात रही, ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले. बाद में किसानों ने जनसभा के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कानूनों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है. जिसके बाद किसान नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया है.

जबलपुर। 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. जबलपुर में आंदोलनकारी किसानों ने कृषि कानूनों को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन (सर्व) ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया. किसानों का आरोप है कि गलत नीतियों को अपनाने और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इस प्रकार के कानून लेकर सरकार आई है.

कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

जल्द वापस लिया जाए संशोधन कृषि कानून

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी के नेतृत्व में बड़ी तादाद में किसानों ने ट्रैक्टर के साथ रैली में हिस्सा लिया. शहर के कटंगी बाईपास से दीनदयाल चौक तक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस रैली के जरिए आक्रोशित किसानों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि यदि कृषि संशोधन कानूनों को जल्द वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और भी ज्यादा उग्र रूप दिया जाएगा.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर रह गई है केंद्र सरकार

केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने आंदोलन में हिस्सा लिया और तीनों कृषि कानूनों को खेती और किसानी के लिए घातक करार दिया. किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली के तौर पर काम कर रही है, जिसके चलते वह देश के लाखों किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही है. किसानों का कहना है कि पिछले करीब डेढ़ माह से चल रहे इस किसान आंदोलन के दौरान 60 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई है, बावजूद इसके सरकार पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ रहा है.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

दिल्ली कूच करेंगे किसान?

कृषि संशोधन कानूनों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी आंदोलन के तहत अब जबलपुर में भी किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने जल्द कानून वापस नहीं लिया तो जबलपुर से भी बड़ी तादाद में किसान दिल्ली कूच करेंगे और आंदोलन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सम्मति सैनी ने किसानों द्वारा आजादी के बाद किए गए आंदोलनों का जिक्र करते हुए कहा है कि जब जब किसानों पर संकट आया है किसान अपनी बात मनवा कर ही माने हैं और इस बार भी कृषि संशोधन कानूनों के मामले में भी सरकार को हर हाल में पीछे हटना होगा.

The huge tractor rally came out in Jabalpur
कृषि कानूनों के खिलाफ विशाल ट्रैक्टर रैली

प्रशासन रहा मुस्तैद

भारतीय किसान यूनियन की ट्रैक्टर रैली को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही सतर्क था. इस दौरान भारी तादाद में पुलिस बल और अफसरों की टीम मौके पर तैनात रही, ताकि किसी प्रकार की अशांति न फैले. बाद में किसानों ने जनसभा के जरिए केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर किसान हितों को ध्यान में रखते हुए कानूनों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है. जिसके बाद किसान नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों से अवगत कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.