जबलपुर। वकील को 9 लाख से अधिक का चूना लगाने वाली फरार लुटेरी दुल्हन को मदन महल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने श्वेता तिवारी नाम की इस शातिर महिला को उसके भाई के साथ इटारसी में पकड़ा है. श्वेता तिवारी ने ऐसा जाल बिछाया था कि एडवोकेट साहब इस के चक्कर में पड़ गए थे. महिला ने एसडीएम बनकर वकील से लाखों की ठगी कर ली थी. शादी का वादा करने वाली महिला पैसे मिलने के बाद फरार हो गई थी. लंबी खोजबीन के बाद आखिर यह लुटेरी दुल्हन सलाखों के पीछे पहुंची गई है.
फर्जी एसडीएम लुटेरी दुल्हन: जबलपुर के अमनपुर में रहने वाले एडवोकेट विकास तिवारी ने पिछले साल अगस्त के महीने में मदन महल थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसमें विकास ने बताया था कि मेट्रोमोनियल साइट से उसे श्वेता तिवारी नाम की एक लड़की का रिश्ता आया था. रिश्ते की बात आगे बढ़ी तो श्वेता तिवारी ने बताया कि उसका सिलेक्शन पीएससी में हो गया है और वह एसडीएम बन गई है लेकिन इसके बाद भी वह विकास से शादी करने को तैयार है लेकिन उससे कुछ पैसों की जरूरत है. बातों ही बातों में विकास तिवारी श्वेता और उसके परिवार पर भरोसा करने लगे. श्वेता की ओर से बताया गया था कि उसकी कोई पुश्तैनी जमीन है जिसका विवाद चल रहा था लेकिन 10 लाख देकर वह जमीन वापस मिल जाएगी और उस जमीन की कीमत करोड़ों में है. विकास को श्वेता की बातों पर भरोसा हुआ और उन्होंने 9 लाख 50 हजार रुपए श्वेता को ट्रांसफर कर दिए. जैसे ही पैसा श्वेता तिवारी के खाते में गया, इस लुटेरी दुल्हन ने मोबाइल बंद कर लिया और यह गायब हो गई.
Also Read |
और भी कई मामले: पुलिस लंबे समय से श्वेता तिवारी को तलाश रही थी लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. लंबी खोजबीन के बाद इटारसी के गडरिया मोहल्ले में श्वेता अपने परिवार के साथ किराए से रहती हुई मिली. जहां पहुंची पुलिस ने श्वेता और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है जिनको जबलपुर लाया गया है जहां आगे की पूछताछ की जाएगी. एसआई केसरी नंदन राय का कहना है कि श्वेता तिवारी इसके पहले भी 420 के मामले में फरार चल रही थी और इटारसी में भी इनके खिलाफ एक मामला दर्ज हैं.