ETV Bharat / state

Fake remdesivir case! सिटी अस्पताल संचालक sarabjit की रिमांड खत्म, अब जाएगा जेल

author img

By

Published : May 29, 2021, 4:34 PM IST

Updated : May 29, 2021, 4:55 PM IST

सरबजीत सिंह मोखा की 3 दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो गई है. अब सरबजीत सिंह मोखा को जेल भेजा जा रहा है. सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake remdesivir injection) खरीद-फरोख्त और मरीजों पर उन्हें इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.

sarabjit singh mokha
सरबजीत सिंह मोखा

जबलपुर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर की खरीद-फरोख्त में शामिल जबलपुर के सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा (sarabjit singh mokha) की 3 दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो गई है. अब सरबजीत सिंह मोखा को जेल भेजा जा रहा है. एसआईटी (SIT) आज मेडिकल जांच के लिए सरबजीत को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसकी उसकी जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच हुई है.

  • सवालों से भागता आरोपी sarabjit

3 दिन की पुलिस रिमांड में रहे सरबजीत सिंह मोखा (sarabjit singh mokha) को शनिवार को जब जिला अस्पताल लाया गया तो उस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सरबजीत ने किसी भी प्रकार के बयान देने से इंकार कर दिया और पूरी तरह से चुप्पी साधी रखी.

Selfie लो, Corona भगाओ: 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार' Campaign शुरु, Corona Free परिवार के साथ ली जाएगी सेल्फी

  • सरबजीत पर लगे आरोप

सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake remdesivir injection) खरीदने का आरोप लगा है. आरोपी ने अपने ही अस्पताल में भर्ती 171 मरीजों को 209 नकली रेमडेसिविर लगाने का आरोप लगा है. मोखा ने अपने करीबियों से 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए थे और इसम मामले में मुख्य आरोपी सरबजीत साथ उनका बेटा और पत्नी भी शामिल थे जो कि अब जेल में सजा काट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 3 दिन की पुलिस रिमांड में सरबजीत ने एसआईटी को नकली इंजेक्शन से जुड़े मामले में कई बातें बताई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक मोखा के द्वारा दिए गए बयानों का खुलासा नहीं किया है.

जबलपुर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर की खरीद-फरोख्त में शामिल जबलपुर के सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा (sarabjit singh mokha) की 3 दिन की पुलिस रिमांड शनिवार को खत्म हो गई है. अब सरबजीत सिंह मोखा को जेल भेजा जा रहा है. एसआईटी (SIT) आज मेडिकल जांच के लिए सरबजीत को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसकी उसकी जेल भेजने से पहले मेडिकल जांच हुई है.

  • सवालों से भागता आरोपी sarabjit

3 दिन की पुलिस रिमांड में रहे सरबजीत सिंह मोखा (sarabjit singh mokha) को शनिवार को जब जिला अस्पताल लाया गया तो उस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन सरबजीत ने किसी भी प्रकार के बयान देने से इंकार कर दिया और पूरी तरह से चुप्पी साधी रखी.

Selfie लो, Corona भगाओ: 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार' Campaign शुरु, Corona Free परिवार के साथ ली जाएगी सेल्फी

  • सरबजीत पर लगे आरोप

सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत पर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake remdesivir injection) खरीदने का आरोप लगा है. आरोपी ने अपने ही अस्पताल में भर्ती 171 मरीजों को 209 नकली रेमडेसिविर लगाने का आरोप लगा है. मोखा ने अपने करीबियों से 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए थे और इसम मामले में मुख्य आरोपी सरबजीत साथ उनका बेटा और पत्नी भी शामिल थे जो कि अब जेल में सजा काट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, 3 दिन की पुलिस रिमांड में सरबजीत ने एसआईटी को नकली इंजेक्शन से जुड़े मामले में कई बातें बताई हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक मोखा के द्वारा दिए गए बयानों का खुलासा नहीं किया है.

Last Updated : May 29, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.