जबलपुर। हाल ही में कोतवाली के पास एक जर्जर मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब नगर निगम शहर के तमाम जर्जर मकान तोड़ने में जुट गए है. गुरुवार जब नगर निगम की टीम भंवरताल के पास एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंची, तो देखा कि उस मकान में एक्सपायरी डेट की दवाइयों का जखीरा पड़ा हुआ है. जर्जर मकान में मिली दवाइयों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक 2019 में दयानंद सरस्वती वार्ड में स्थित जर्जर मकान, जो कि शिव शंकर दुबे का था, उसे प्रेमलता लोखंडे ने खरीदा है. मकान बहुत पुराना और जर्जर है, लिहाजा उसे तोड़ने के लिए प्रेमलता में नगर निगम में आवदेन दिया था. नगर निगम का दल-बल जब जर्जर मकान को तोड़ने पहुंचा, तो देखा कि, वहां पर भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाइयां पड़ी हुई हैं.
साफ तौर पर देखने में लग रहा है कि, ये दवाइयां काफी समय से इस जर्जर मकान में रखी गई हैं, निश्चित रूप से यह अवैध दवा रखने का स्टॉक था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक्सपायरा डेट की दवा को जब्त करके सैंपल के लिए भोपाल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि, आखिर एक्सपायरी डेट की दवाएं कैसे जर्जर मकान तक पहुंची.