ETV Bharat / state

स्कोडा शोरूम के मालिक पर ईओडब्लू ने बढ़ाई धाराएं, छह करोड़ की जीएसटी चोरी का है आरोप - transport tax evasion

जबलपुर शहर के स्कोडा शोरूम संचालक प्रतीक जैन और उसकी पत्नी मीनल जैन के खिलाफ जीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें ईओडब्ल्यू ने धारा 122 और बढ़ा दिया है. मामला छह करोड़ के जीएसटी चोरी का है.

Eow
ईओडब्लू
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 7:07 PM IST

जबलपुर। स्कोडा शोरूम संचालक प्रतीक जैन और उसकी पत्नी मीनल जैन के खिलाफ जीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें ईओडब्ल्यू ने धारा 122 और बढ़ा दिया है. जीएसटी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू ने सवा छह करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया है. जिसमें साढ़े छह करोड़ रुपए सीधे टैक्स और पौने दो करोड़ रुपए रिबेट टैक्स की चोरी सामने आई है.

छह करोड़ की जीएसटी चोरी

ईओडब्ल्यू ने जांच के दौरान पाया कि कटंगी बाइपास पर संचालन के दौरान स्कोडा कार शोरूम सागर ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बिकने वाली हर कार की दो विक्रय रसीद तैयार करता था. एक रसीद ग्राहक को ज्यादा कीमत और परिवहन विभाग को दूसरी रसीद कम कीमत की बिक्री के दौरान दी जाती थी. कुछ ग्राहकों की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद ये पूरा फर्जीवाड़ा उजागर किया था. जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने पाया कि साल 2018-19 में आरोपी ने 100 से ज्यादा कार बेचे थे. सभी वाहनों की ब्रिकी में अलग-अलग विक्रय रसीद जारी कर टैक्स का गोलमाल भी किया था.

स्कोडा कंपनी के शोरूम संचालक प्रतीक जैन ने कारों को बेच कर लाखों रुपए का परिवहन टैक्स चुरा कर जीएसटी विभाग को भी करोड़ों रुपए का चूना लगाया था. फिलहाल ईओडब्ल्यू की जांच जारी है. अपनी जांच में ईओडब्ल्यू ने धारा 122 और बढ़ा दी है. इससे पहले प्रतीक जैन और उसकी पत्नी मीनल जैन के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया था.

जबलपुर। स्कोडा शोरूम संचालक प्रतीक जैन और उसकी पत्नी मीनल जैन के खिलाफ जीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें ईओडब्ल्यू ने धारा 122 और बढ़ा दिया है. जीएसटी द्वारा दिए गए प्रतिवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू ने सवा छह करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा किया है. जिसमें साढ़े छह करोड़ रुपए सीधे टैक्स और पौने दो करोड़ रुपए रिबेट टैक्स की चोरी सामने आई है.

छह करोड़ की जीएसटी चोरी

ईओडब्ल्यू ने जांच के दौरान पाया कि कटंगी बाइपास पर संचालन के दौरान स्कोडा कार शोरूम सागर ऑटोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बिकने वाली हर कार की दो विक्रय रसीद तैयार करता था. एक रसीद ग्राहक को ज्यादा कीमत और परिवहन विभाग को दूसरी रसीद कम कीमत की बिक्री के दौरान दी जाती थी. कुछ ग्राहकों की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद ये पूरा फर्जीवाड़ा उजागर किया था. जांच के दौरान ईओडब्ल्यू ने पाया कि साल 2018-19 में आरोपी ने 100 से ज्यादा कार बेचे थे. सभी वाहनों की ब्रिकी में अलग-अलग विक्रय रसीद जारी कर टैक्स का गोलमाल भी किया था.

स्कोडा कंपनी के शोरूम संचालक प्रतीक जैन ने कारों को बेच कर लाखों रुपए का परिवहन टैक्स चुरा कर जीएसटी विभाग को भी करोड़ों रुपए का चूना लगाया था. फिलहाल ईओडब्ल्यू की जांच जारी है. अपनी जांच में ईओडब्ल्यू ने धारा 122 और बढ़ा दी है. इससे पहले प्रतीक जैन और उसकी पत्नी मीनल जैन के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने धारा 420, 467, 468 के तहत मामला दर्ज किया था.

Last Updated : Aug 12, 2020, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.