जबलपुर। जबलपुर लोकायुक्त ने शहपुरा के बरखेड़ा गांव में आरईएस के इंजीनियर को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. इंजीनियर अनिल कुमार पटेल ने स्कूल की बाउंड्री वॉल निर्माण के मूल्यांकन के लिए बरखेड़ा गांव के सरपंच नरेश कुमार राय से 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत सरपंच ने लोकायुक्त से की थी.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरखेड़ा गंगई में सरकारी स्कूल की बाउंड्री वॉल का निर्माण होना था, जिसका मूल्यांकन आरईएस विभाग में पदस्थ उपयंत्री अनिल कुमार पटेल को करना था. लेकिन, बीते कुछ दिनों से उपयंत्री अनिल कुमार मूल्यांकन करने में आनाकानी कर रहा था. वहीं तीन दिन पहले अनिल कुमार पटेल ने सरपंच नरेश राय से मूल्यांकन करने के एवज में 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत सरपंच ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की थी.
शिकायत पर जबलुपर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उपयंत्री को ग्राम बरखेड़ा में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरु कर दी है.