जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया शुक्रवार जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने CAA की सर्मथन करने की बात कही, साथ ही केंद्र पर आरोप भी लगाए. प्रवीण तोगड़िगा ने कहा कि वो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करते हैं. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार पाकिस्तान और दूसरे देशों के हिंदुओं के प्रति संवेदनशील नजर आ रही है, लेकिन हिंदुस्तान में ही शरणार्थी बनकर रह रहे कश्मीरी हिंदुओं को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नजर नहीं आ रहे.
केंद्र सरकार को ये स्पष्ट करना चाहिए कि उन हिंदुओं की घर वापसी कब होगी. साथ ही उन्होंने केद्र सरकार से ये प्रश्न भी किया है कि अब तक उन कश्मीरी पंड़ितों की घर वापसी क्यों नही करवाई गई.
साथ ही तोगड़िया का कहना है कि किसी भी कानून का विरोध करने के लिए हर कोई स्वतंत्र है. उनका कहना है कि किसी भी कॉलेज के छात्र इसके लिए शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते है तो पुलिस को उनका सहयोग करना चाहिए न कि हिंसात्मक तरीके से उन्हें रोकना चाहिए.