ETV Bharat / state

चुनावी दौरे पर जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह, बोले- सरकार नहीं व्यापार चला रहे शिवराज सिंह - दिग्विजय सिंह ने कहा एमपी में व्यापार हो रहा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सोमवार को संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव आयोग और शिवराज सरकार पर कई आरोप लगाए. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि एमपी में शिवराज सरकार नहीं व्यापार चला रहे हैं.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : May 15, 2023, 4:03 PM IST

जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह

जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. वे एक दिन में कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनता से बात कर रहे हैं. इसी क्रम में दिग्विजय सिंह सोमवार को जबलपुर पहुंचे. जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग दोहरा रवैया अपना रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार नहीं व्यापार चला रहे हैं.

Digvijay Singh press conference
दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवराज सरकार पर आरोप: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकार नहीं व्यापार चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज उनका मंत्रिमंडल और भाजपा के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस व्यापार में शेयर होल्डर हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पहले माइनिंग माफिया और पीडीएस माफिया सक्रिय थे. अब एक नया माफिया आया है, जिसे इलीगल बैटिंग माफिया के नाम से जाना जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कटनी के पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इलीगल बैटिंग का बड़ा कारोबार चल रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस को है, लेकिन इसके बावजूद इसे बंद नहीं किया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी

चुनाव आयोग पर सवाल: पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ सोनिया गांधी को संप्रभुता के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान के नाम पर वोट मांग कर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया, लेकिन उसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए. बता दें दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में 3 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसमें पनागर के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह को जानकारी दी है कि पनागर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी बड़े पैमाने पर गरीबों के अनाज में घोटाला कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जबलपुर में हुई सीटों पर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए आए हुए हैं. वह यहां कांग्रेस के 40 अनुषांगिक संगठनों से भी मुलाकात कर रहे हैं और अगले चुनाव की रणनीति बना रहे हैं.

जबलपुर पहुंचे दिग्विजय सिंह

जबलपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार चुनावी दौरे कर रहे हैं. वे एक दिन में कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और जनता से बात कर रहे हैं. इसी क्रम में दिग्विजय सिंह सोमवार को जबलपुर पहुंचे. जहां पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज और चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए. पूर्व सीएम ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग दोहरा रवैया अपना रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार नहीं व्यापार चला रहे हैं.

Digvijay Singh press conference
दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

शिवराज सरकार पर आरोप: दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इन दिनों सरकार नहीं व्यापार चल रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज उनका मंत्रिमंडल और भाजपा के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस व्यापार में शेयर होल्डर हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि पहले माइनिंग माफिया और पीडीएस माफिया सक्रिय थे. अब एक नया माफिया आया है, जिसे इलीगल बैटिंग माफिया के नाम से जाना जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कटनी के पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में इलीगल बैटिंग का बड़ा कारोबार चल रहा है. जिसकी जानकारी पुलिस को है, लेकिन इसके बावजूद इसे बंद नहीं किया जा रहा है.

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट'

MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी

चुनाव आयोग पर सवाल: पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ सोनिया गांधी को संप्रभुता के मुद्दे पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया, जबकि दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान के नाम पर वोट मांग कर कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया, लेकिन उसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. दिग्विजय सिंह ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए. बता दें दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में 3 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसमें पनागर के कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह को जानकारी दी है कि पनागर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंदु तिवारी बड़े पैमाने पर गरीबों के अनाज में घोटाला कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह जबलपुर में हुई सीटों पर मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए आए हुए हैं. वह यहां कांग्रेस के 40 अनुषांगिक संगठनों से भी मुलाकात कर रहे हैं और अगले चुनाव की रणनीति बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.