जबलपुर। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज को लग रहा है कि प्रदेश का खजाना जनता पर लुटाकर चुनाव जीत जाएंगे.अभी जो पैसा लाडली बहना योजना के तहत दिया जा रहा है, क्या वह पैसा शिवराज सिंह चौहान की जेब का है या भारतीय जनता पार्टी का है. बल्कि ये पैसा जनता से ही लूटा जा रहा है. ₹400 की गैस 1200 में बेची जा रही है और बिजली के बिलों में आम जनता को चूना लगाया जा रहा है. वहीं पैसा लाडली बहना योजना के खाते में वापस आ रहा है.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना : पटवारी भर्ती के घोटाले पर सवाल खड़े करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि नॉर्मलईजेशन की प्रोसेस दोषपूर्ण है और इसके जरिए युवाओं को ठगा जा रहा है. इस प्रक्रिया में आसानी से नंबरों को कम ज्यादा किया जा सकता है. इसलिए पटवारी परीक्षा में भ्रष्टाचार की पूरी संभावना है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बारे में कहा कि यह राजनीति में मजाक हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में अजीत पवार को बख्शा नहीं जाएगा और इसके बाद उपमुख्यमंत्री बना दिया. यही भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी का फर्क है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विकास यात्रा पर तंज कसा : सीएम शिवराज सिंह की विकास यात्रा पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का ढोंग है. क्योंकि आपको यदि विकास देखना है तो आप आसपास के गांव में ही देख लीजिए. कहीं विकास नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने जबलपुर के बरगी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां भारतीय जनता पार्टी के समर्थित ठेकेदारों को ठेके दिए गए. ठेकेदारों को पैसा मिल गया लेकिन काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि शिवराज की विकास यात्रा झूठी है. बीजेपी की नीति आदिवासी और अनुसूचित जाति जनजाति विरोधी है. केंद्र सरकार की ओर से आदिवासी और अनुसूचित जाति के विकास के लिए बड़े पैमाने पर राशि आती है लेकिन राज्य सरकार इसका उपयोग इन जातियों के विकास की जगह आडंबर पर खर्च करती है.