जबलपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 नवंबर को राजधानी भोपाल आ रहे है. ऐसे में उनके दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने भाजपा पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा सिर्फ आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रही है. भाजपा को अगर इतना ही प्रेम है तो भाजपा विधायक और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (State President VD Sharma) के नुमाइंदे ने जो आदिवासी की जमीन पर कब्जा किया है उनको खाली करवाए.
इस दौरान दिग्विजय सिंह प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के हिमायती भी बने उन्होंने कहा कि भाजपा एक और आदिवासियों का सम्मान करने का ढ़ोंग कर रही है. वहीं आदिवासी नेता विजय शाह का अपमान भी कर रही है.
कास्मेटिक बदलाव कर रही भाजपा
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के राजधानी आने पर भाजपा जो बदलाव कर रही है. वह कॉस्मेटिक है. पुरानी सूरत को नया किया जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर रानी कमलापति के लिए कुछ करना था तो प्रदेश के मामू ने उनका महल क्यों नहीं ठीक करवाया? जो कि खण्डहर हो रहा है. केवल अपने चेहरे को छिपाने के लिए यह किया जा रहा है.
सरकारी खर्चे से भगवान बिरसा मुंडा का कार्यक्रम
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी खर्चे से यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपए आदिवासी विभाग से खर्च कर शिवराज सरकार लाभ लेना चाह रही है. यह पूरा पैसा आदिवासी योजना पर खर्च होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भाजपा की आदिवासी रैली पर ये पैसा खर्च किया गया है.
विजय शाह के सहारे भाजपा पर दिग्विजय का हमला
दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के सहारे भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा आदिवासियों का सम्मान कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आदिवासी नेताओं का अपमान भी करते आ रही है. हाल ही में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर आए थे, उस दौरान मंत्री विजय शाह, शंकर शाह और रघुनाथ शाह मंच पर जाने नहीं दिया गया, जबकि विजय शाह उन्हीं के वंशज हैं.
PM Modi Bhopal Visit: एमपी की धरती पर 17 बार आए पीएम, बेहद भव्य है मोदी का 18वां दौरा