ETV Bharat / state

Jabalpur: घर में सिलेंडर फटने से लगी आग, पेड़ से टकराने के बाद कार बनी आग का गोला - कार बनी आग का गोला

जबलपुर में सोमवार देर रात दो अग्नि दुर्घटनाएं हुई, जिसमें एक घर में आग लगी और दूसरी एक कार में आग लग गई और कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गई.

Jabalpur fire news
जबलपुर में आग
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:11 AM IST

Updated : May 16, 2023, 1:29 PM IST

घर में सिलेंडर फटने से लगी आग

जबलपुर। सोमवार की देर रात 2:00 अग्नि दुर्घटनाओं में 8 लोगों की जान बाल-बाल बची. जबलपुर के डुमना इलाके में एक कार पेड़ से टकराई और टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, लेकिन इसमें फंसे हुए चारों लोगों को बचा लिया गया. इसी तरीके से लालगंज थाने के पास एक कच्चे घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया और कच्चे घर में आग लग गई, राहत की बाकत है कि फायर बिग्रेड की तत्परता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है.

कार बनी आग का गोला

चलती कार बनी आग का गोला: डुमना रोड पर चार युवक एक कार में बैठकर घूमने जा रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हुई और एक पेड़ से टकरा गई. टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, इस दौरान 2 युवक तो तुरंत कार से निकल गए, लेकिन अन्य 2 युवक कार में ही फंसे रह गए और कार धू-धू करके चलने लगी. तभी मौके पर जबलपुर पुलिस के 2 आरक्षक पहुंचे, जिन्होंने कार में फंसे हुए लोगों को निकाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई और घायल युवकों को निजी अस्पताल भेजा. चारों युवक जबलपुर के सर्राफा इलाके के रहने वाले हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

  1. 200 साल पुराने बरगद के पेड़ में लगी आग, 9 घंटे बाद जैसे-तैसे पाया गया आग पर काबू
  2. उज्जैन के BOI में लगी भीषण आग, लाखों रुपए जलकर खाक
  3. मामूली विवाद में चले चाकू, युवक ने स्कूटी को किया आग के हवाले, देखें VIDEO

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग: दूसरी आग दुर्घटना जबलपुर शहर के लॉर्डगंज इलाके में हुई जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कच्चे मकान में रखा गैस का सिलेंडर फट गया, सिलेंडर के फटने के तुरंत बाद मकान में आग लग गई और घनी बस्ती में होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थोड़ी देरी लगी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है. राहत की बात है कि इस घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घर गृहस्थी का पूरा सामान और कच्चा घर पूरी तरह से जल गया है. घर के जिस हिस्से में पहले आग लगी, वहां कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था, लेकिन वहां से आग लगा शुरू हुई और धीरे-धीरे करके पूरा घर बर्बाद हो गया. इस भीषण अग्नि हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.

घर में सिलेंडर फटने से लगी आग

जबलपुर। सोमवार की देर रात 2:00 अग्नि दुर्घटनाओं में 8 लोगों की जान बाल-बाल बची. जबलपुर के डुमना इलाके में एक कार पेड़ से टकराई और टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, लेकिन इसमें फंसे हुए चारों लोगों को बचा लिया गया. इसी तरीके से लालगंज थाने के पास एक कच्चे घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया और कच्चे घर में आग लग गई, राहत की बाकत है कि फायर बिग्रेड की तत्परता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है.

कार बनी आग का गोला

चलती कार बनी आग का गोला: डुमना रोड पर चार युवक एक कार में बैठकर घूमने जा रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हुई और एक पेड़ से टकरा गई. टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, इस दौरान 2 युवक तो तुरंत कार से निकल गए, लेकिन अन्य 2 युवक कार में ही फंसे रह गए और कार धू-धू करके चलने लगी. तभी मौके पर जबलपुर पुलिस के 2 आरक्षक पहुंचे, जिन्होंने कार में फंसे हुए लोगों को निकाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई और घायल युवकों को निजी अस्पताल भेजा. चारों युवक जबलपुर के सर्राफा इलाके के रहने वाले हैं.

इन खबरों पर भी एक नजर:

  1. 200 साल पुराने बरगद के पेड़ में लगी आग, 9 घंटे बाद जैसे-तैसे पाया गया आग पर काबू
  2. उज्जैन के BOI में लगी भीषण आग, लाखों रुपए जलकर खाक
  3. मामूली विवाद में चले चाकू, युवक ने स्कूटी को किया आग के हवाले, देखें VIDEO

सिलेंडर फटने से घर में लगी आग: दूसरी आग दुर्घटना जबलपुर शहर के लॉर्डगंज इलाके में हुई जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कच्चे मकान में रखा गैस का सिलेंडर फट गया, सिलेंडर के फटने के तुरंत बाद मकान में आग लग गई और घनी बस्ती में होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थोड़ी देरी लगी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है. राहत की बात है कि इस घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घर गृहस्थी का पूरा सामान और कच्चा घर पूरी तरह से जल गया है. घर के जिस हिस्से में पहले आग लगी, वहां कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था, लेकिन वहां से आग लगा शुरू हुई और धीरे-धीरे करके पूरा घर बर्बाद हो गया. इस भीषण अग्नि हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.

Last Updated : May 16, 2023, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.