जबलपुर। सोमवार की देर रात 2:00 अग्नि दुर्घटनाओं में 8 लोगों की जान बाल-बाल बची. जबलपुर के डुमना इलाके में एक कार पेड़ से टकराई और टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, लेकिन इसमें फंसे हुए चारों लोगों को बचा लिया गया. इसी तरीके से लालगंज थाने के पास एक कच्चे घर में रसोई गैस का सिलेंडर फट गया और कच्चे घर में आग लग गई, राहत की बाकत है कि फायर बिग्रेड की तत्परता की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है.
चलती कार बनी आग का गोला: डुमना रोड पर चार युवक एक कार में बैठकर घूमने जा रहे थे, तभी अचानक कार अनियंत्रित हुई और एक पेड़ से टकरा गई. टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई, इस दौरान 2 युवक तो तुरंत कार से निकल गए, लेकिन अन्य 2 युवक कार में ही फंसे रह गए और कार धू-धू करके चलने लगी. तभी मौके पर जबलपुर पुलिस के 2 आरक्षक पहुंचे, जिन्होंने कार में फंसे हुए लोगों को निकाला और फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार की आग बुझाई और घायल युवकों को निजी अस्पताल भेजा. चारों युवक जबलपुर के सर्राफा इलाके के रहने वाले हैं.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग: दूसरी आग दुर्घटना जबलपुर शहर के लॉर्डगंज इलाके में हुई जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से एक कच्चे मकान में रखा गैस का सिलेंडर फट गया, सिलेंडर के फटने के तुरंत बाद मकान में आग लग गई और घनी बस्ती में होने की वजह से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में थोड़ी देरी लगी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है. राहत की बात है कि इस घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घर गृहस्थी का पूरा सामान और कच्चा घर पूरी तरह से जल गया है. घर के जिस हिस्से में पहले आग लगी, वहां कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था, लेकिन वहां से आग लगा शुरू हुई और धीरे-धीरे करके पूरा घर बर्बाद हो गया. इस भीषण अग्नि हादसे में लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है.