जबलपुर। क्राइम ब्रांच और बरगी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 17 करोड़पति जुआरियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने मौके से करीब 25 लाख रुपए कैश समेत 6 चार पहिया वाहन और 19 मोबाइल फोन जब्त किया है. महंगी कार और ज्वेलरी पहनकर 500 के नोटों की गड्डियां लेकर जुआ खेलने पहुंचे इन जुआरियों को पुलिस ने जब पकड़ा, तो इनके चेहरों की रंगत उड़ गई. यह जुए का फड़ बरगी के मुहास गांव में बने मुकेश खत्री के फार्म हाउस पर चल रहा था, पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की है, साथ ही फार्म हाउस में खड़ी लग्जरी गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, ग्राम मोहास में मुकेश खत्री के फार्म हाउस में काफी बड़ा जुआ खेला जा रहा है. सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और बरगी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा, उनके कब्जे से ताश के 52 पत्ते, नगद 25 लाख 27 हजार 400 रुपये, 6 चार पहिया वाहन और 19 मोबाइल जब्त किए है.