जबलपुर। शहर के गोसलपुर थाना अंतर्गत जुझारी गांव के पास रेलवे ट्रेक पर प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो गई थी. वहीं परिवार वालों के नहीं मानने पर दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. वहीं सूचना के बाद जीआरपी और गोसलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी दोनों के परिजन को दी.
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक युवती झंझा बन्दा गांव की रहने वाली थी, जबकि युवक दुर्गेश बर्मन अल्गोडा गांव का था. दोनों का ही काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती का विवाह तय हो गया था. जिसकी जानकारी लगने के बाद से दोनों परेशान थे. बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी करने का फैसला पहले ही कर लिया था, पर परिवार की अनुमति न मिलने के कारण विवाह नहीं कर पा रहे थे.
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत, परिवार का दावा- नींद में पी लिया जहर
जिसके बाद दोनों गुरूवार सुबह जुझारी रेलवे ट्रेक के पास पहुंचे और जैसे ही ट्रेन आई वैसे ही सामने आ गए. इस दौरान की ही मौके पर मौत हो गई. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर गोसलपुर थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची. दोनों के परिजनों को इस घटनाक्रम की सूचना भी दे दी गी है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.