जबलपुर। एआईबीईए और बीईएफआई के आह्वान पर आज देशभर के बैंक हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल देश भर में बैंकों के विलय को रोकने, बैंककर्मियों की सुरक्षा पुख्ता करने और सभी बैंकों में भर्ती जैसी मांगों को लेकर है.
इस दौरान बैंक कर्मचारियों ने एकजुट होकर सिविक सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों की मांग है की बैंकों का विलय रोकने, सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ उनकी मांग है कि एनपीए की वसूली के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. उनका कहना है कि एनपीए का पैसा बैंकों का नहीं है बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई का है. कर्मचारियों का कहना है कि बैंकों के विलय से जहां बैंकों का विस्तार नहीं हो सकेगा, वहीं इससे न केवल ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, बल्कि बैंक कर्मियों के रोजगार भी छिन जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इस हड़ताल के बाबजूद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में पूरे देश के बैंक कर्मचारी काम बंद कर विरोध करेंगे.