जबलपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से एक और महिला की मौत हो गई है. रविवार को गंभीर अवस्था मे महिला को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सोमवार रात मौत हो गई. महिला काफी समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती थी, उनके स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण निजी अस्पताल प्रबंधन ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया था. महिला की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज ने उसका कोरोना संक्रमण का टेस्ट कराया था, और उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था.
गोहलपुर निवासी महिला की मौत के बाद मोक्ष मानव सेवा समिति के आशीष ठाकुर के द्वारा महिला का कफन दफन प्रोटोकाल के तहत सुपाताल स्थित कब्रिस्तान में परिजनों की उपस्थिति में किया गया. महिला के परिजनों ने बताया कि, डॉक्टरों ने स्थिति को समझते हुए उनका सैंपल जांच के लिए भेजा था, लेकिन उसी रात मृत्यु हो गई और बाद में टेस्ट पॉजिटिव आया.
महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतका के संपर्क में आए हुए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. सभी के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए भेजे जा रहा हैं. कोरोना संक्रमित मृतका ने जिस प्रायवेट अस्पताल में इलाज करवाया था, उसकी जानकारी की जुटाई जा रही है.
वही मंगलवार को सदर गली 45 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति का भी अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से उनके परिजनों की उपस्थिति में मोक्ष मानव सेवा एवं समिति द्वार किया गया. 17 मई की शाम को स्वास्थ्य खराब हो जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया था , जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला और पुरुष की मौत के बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9 हो गया है और कोरोना पॉजिटिव की संख्या 184 तक पहुंच गई है.