ETV Bharat / state

ठंड में कोरोना रिटर्न्स! जरा सी लापरवाही पड़ जाए न भारी - मास्क का उपयोग

ठंड के दस्तक देते ही कोरोना संक्रमण के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि यह संक्रमण कभी भी घातक रूप लेकर अपनी वापसी कर सकता है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर, सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी है.

corona-returns-may-occur-in-winter-season
ठंड में हो सकता है 'कोरोना रिटर्न्स'
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:56 AM IST

जबलपुर। कोरोना संक्रमण ने मार्च महीने में भारत में दस्तक दी थी. लिहाजा यह वायरस अब बहुत ही घातक साबित हो रहा है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना का असर कम होगा. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि यह वायरस जल्द ही अपना दूसरा अटैक कर सकता है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी भी केंसिल कर दी है.

ठंड में हो सकता है 'कोरोना रिटर्न्स'

लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का डर

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण की लहर कभी भी आ सकती है. जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन जबलपुर के जिला अस्पताल में ओपीडी की जो तस्वीर सामने आई है, उससे कुछ अलग ही प्रतीत हो रहा है. जिला अस्पताल में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सी.बी अरोरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. वर्तमान में 150 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं, वहीं 16 बिस्तरों का आईसीयू भी 24 घंटे डॉक्टर निगरानी में रहता है.

कोरोना सहायता केंद्र में कर्मचारी नदारद

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण को खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन हकीकत में जिला अस्पताल में बना कोरोना सहायता केंद्र खाली पड़ा है. इस केंद्र को कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए बनाया गया है. जहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है. ऐसे में पता चलता है कि जबलपुर का स्वास्थ्य विभाग कितना जागरूक है.

ठंड में कोरोना की लहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह से लोग लापरवाही कर रहे हैं, उसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि एक बार फिर कोरोना अपनी वापसी कर सकता है. इस बार यह वायरस और भी घातक साबित हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी किया गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य और सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन और कोरोना के इलाज की व्यवस्था की गई है.

कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में किसी भी तरह का खौफ नहीं दिख रहा है. जिसको लेकर लगातार अपील की जा रही है कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक शासन के निर्देशों का पालन करें. घर से बाहर निकलने से मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करें. क्योंकि यह संक्रमण कभी भी घातक साबित हो सकता है.

जबलपुर। कोरोना संक्रमण ने मार्च महीने में भारत में दस्तक दी थी. लिहाजा यह वायरस अब बहुत ही घातक साबित हो रहा है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि कोरोना का असर कम होगा. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि यह वायरस जल्द ही अपना दूसरा अटैक कर सकता है. जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी भी केंसिल कर दी है.

ठंड में हो सकता है 'कोरोना रिटर्न्स'

लोगों में नहीं दिख रहा कोरोना का डर

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण की लहर कभी भी आ सकती है. जिसके चलते लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लेकिन जबलपुर के जिला अस्पताल में ओपीडी की जो तस्वीर सामने आई है, उससे कुछ अलग ही प्रतीत हो रहा है. जिला अस्पताल में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ सी.बी अरोरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली है. वर्तमान में 150 ऑक्सीजन बेड तैयार हैं, वहीं 16 बिस्तरों का आईसीयू भी 24 घंटे डॉक्टर निगरानी में रहता है.

कोरोना सहायता केंद्र में कर्मचारी नदारद

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण को खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. लेकिन हकीकत में जिला अस्पताल में बना कोरोना सहायता केंद्र खाली पड़ा है. इस केंद्र को कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए बनाया गया है. जहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है. ऐसे में पता चलता है कि जबलपुर का स्वास्थ्य विभाग कितना जागरूक है.

ठंड में कोरोना की लहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना संक्रमण को लेकर जिस तरह से लोग लापरवाही कर रहे हैं, उसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि एक बार फिर कोरोना अपनी वापसी कर सकता है. इस बार यह वायरस और भी घातक साबित हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी किया गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा सभी स्वास्थ्य और सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन और कोरोना के इलाज की व्यवस्था की गई है.

कोरोना की गाइडलाइन का करें पालन

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में किसी भी तरह का खौफ नहीं दिख रहा है. जिसको लेकर लगातार अपील की जा रही है कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती, तब तक शासन के निर्देशों का पालन करें. घर से बाहर निकलने से मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करें. क्योंकि यह संक्रमण कभी भी घातक साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.