जबलपुर। साल 2019 के वादे जो रह गए अधूरे, वादा पक्ष ने भी किया, विपक्ष ने भी किया, लेकिन पूरा किसी ने भी नहीं किया, सबने वोट के लिए जनता को झूठे वादों से छला. लगातार चौथी बार जबलपुर से सांसद चुने गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओवर का काम अधूरा होने पर इसका ठीकरा मौजूदा सरकार के सिर पर फोड़ दिया है, जबकि इसके पहले 15 साल तक बीजेपी की सरकार प्रदेश में रही और छह साल से केंद्र में भी उनकी ही सरकार है, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सारा ठीकरा राज्य सरकार के सिर पर फोड़ रहे हैं. उनका दावा है कि जबलपुर में प्रदेश का सबसे लंबा फ्लाई ओवर बनना है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने राशि भी जारी कर दी है, लेकिन राज्य सरकार इस काम में अड़ंगे लगा रही है.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद जबलपुर आए थे और उन्होंने इस फ्लाई ओवर का भूमि पूजन किया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल हुए थे. साल बीतने को है, लेकिन इस फ्लाई ओवर की तस्दीक करने के लिए शिलान्यास वाले पत्थर के सिवाय और कुछ भी नहीं है. राकेश का आरोप है कि राज्य सरकार जानबूझकर इस फ्लाई ओवर को बनने नहीं देना चाहती क्योंकि इसका पैसा आने के बाद इसको नहीं बनाए जाने की कोई वजह समझ में नहीं आती और जानबूझकर जबलपुर के विकास को रोका जा रहा है.
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने राकेश सिंह को झूठा बताते हुए कहा कि कांग्रेस कभी भी जनता के विकास कार्य के आड़े नहीं आ सकती. कांग्रेस हमेशा जनता के हित में काम करती है. वहीं राकेश सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राकेश सिंह हर बात का गोल-मोल जवाब जनता के सामने पेश कर रहे हैं.