जबलपुर। रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर एमपी में अब एक नई तरह की राजनीति दिखाई दे रही है. भाजपा सांसद राकेश सिंह के बैनर पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिए जाने पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर कालाबाजारी के साथ अब इंजेक्शन पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने पहले भी इस इंजेक्शन को खरीदने के लिए सांसद निधि से पैसा दिया था. इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर राकेश सिंह के पोस्टर शहर में लगवाना शुरू कर दिए लेकिन इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर कमलनाथ का शिवराज पर निशाना
-
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा,
— MP Congress (@INCMP) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
—रेमेडेसिविर इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाज़ारी;
शिवराज जी,
इसका साफ मतलब यह हुआ कि मध्यप्रदेश में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से हुई सभी मौतों के लिये बीजेपी ही ज़िम्मेदार है।
“आख़िर ये लोग और कितना गिरेंगे..?”https://t.co/pHexhoIgia
">बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा,
— MP Congress (@INCMP) April 13, 2021
—रेमेडेसिविर इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाज़ारी;
शिवराज जी,
इसका साफ मतलब यह हुआ कि मध्यप्रदेश में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से हुई सभी मौतों के लिये बीजेपी ही ज़िम्मेदार है।
“आख़िर ये लोग और कितना गिरेंगे..?”https://t.co/pHexhoIgiaबीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा,
— MP Congress (@INCMP) April 13, 2021
—रेमेडेसिविर इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाज़ारी;
शिवराज जी,
इसका साफ मतलब यह हुआ कि मध्यप्रदेश में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से हुई सभी मौतों के लिये बीजेपी ही ज़िम्मेदार है।
“आख़िर ये लोग और कितना गिरेंगे..?”https://t.co/pHexhoIgiaबीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा,
— MP Congress (@INCMP) April 13, 2021
—रेमेडेसिविर इंजेक्शन की खुलेआम कालाबाज़ारी;
शिवराज जी,
इसका साफ मतलब यह हुआ कि मध्यप्रदेश में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से हुई सभी मौतों के लिये बीजेपी ही ज़िम्मेदार है।
“आख़िर ये लोग और कितना गिरेंगे..?”https://t.co/pHexhoIgia
सांसद निधि से पेमेंट
सांसद का दावा है कि उन्होंने अब तक 4600 इंजेक्शन बांटे हैं और अभी 1200 सौ और बांटने की तैयारी है. बीजेपी संसद की ओर से दावा किया गया है कि जिस किसी को भी इंजेक्शन की जरूरत है वह सीधे जिला प्रशासन से ले सकता है इनका पैसा सांसद की निधि से दिया गया है.