जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने कहा है कि कांग्रेस सरकार सही तरीके से टैक्स कलेक्शन नहीं कर पा रही है और सरकार के पास जनहित के काम करने के लिए पैसे नहीं है. ठेकेदारों को पेमेंट नहीं हो रही है, कई जन हितेषी योजनाएं बंद कर दी गई हैं.
वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में अरबों का कर्ज लिया है, जिसके बोझ तले कांग्रेस दब गई है. जिसे लेकर अजय बिश्नोई ने जवाब देते हुए कहा है कि कर्ज दिग्विजय सरकार ने लिया था. बीजेपी के कार्यकाल में स्थिती काफी अच्छी थी और प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से बोनस भी मिलता था. लेकिन वर्तमान में कमलनाथ सरकार सही ढंग से टैक्स की वसूली भी नहीं कर पा रही है, इसी वजह से सरकार के पास पैसा नहीं है और सरकार को बार-बार उधार लेना पड़ रहा है
बीजेपी के चार विधायक और महापौर ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. बीजेपी का कहना है कि बीते 6 महीने में मध्यप्रदेश लालटेन युग की तरफ बढ़ा है और मध्य प्रदेश के किसानों के साथ छलावा किया गया है. सरकार का यह दावा गलत है कि अभी तक हजारों किसानों की कर्ज माफी के नाम पर मात्र चंद रुपए ही माफ हुआ है.