जबलपुर। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के बीजेपी में जाने से सियासी तापतान बढ़ गया है. जिसके बाद दिग्विजय से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तक बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं. यहीं वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और वरुण कुमार चोपड़ा ने इलेक्शन कमीशन से इसकी शिकायत की है.
राज्यसभा सांसद ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी समीकरण को देखते हुए कांग्रेस को आशंका है कि इस चुनाव प्रक्रिया में लगे भाजपा प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. जिसके चलते कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है. ये जानकरी राज्यसभा सांसद ने ट्वीट के जरिए दी है.
-
कांग्रेस पार्टी एवं @OfficeOfKNath की चुनाव प्रक्रिया में भाजपा प्रशासन और पूलिस अफ़सरों के कारनामों की नामज़द कम्प्लेंट @ECISVEEP के समक्ष @digvijaya_28 @VTankha @varunkchopra ने रखी। पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के बारे में भी बताया। pic.twitter.com/yQk3rTvvz1
— Vivek Tankha (@VTankha) October 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस पार्टी एवं @OfficeOfKNath की चुनाव प्रक्रिया में भाजपा प्रशासन और पूलिस अफ़सरों के कारनामों की नामज़द कम्प्लेंट @ECISVEEP के समक्ष @digvijaya_28 @VTankha @varunkchopra ने रखी। पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के बारे में भी बताया। pic.twitter.com/yQk3rTvvz1
— Vivek Tankha (@VTankha) October 26, 2020कांग्रेस पार्टी एवं @OfficeOfKNath की चुनाव प्रक्रिया में भाजपा प्रशासन और पूलिस अफ़सरों के कारनामों की नामज़द कम्प्लेंट @ECISVEEP के समक्ष @digvijaya_28 @VTankha @varunkchopra ने रखी। पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के बारे में भी बताया। pic.twitter.com/yQk3rTvvz1
— Vivek Tankha (@VTankha) October 26, 2020
अधिकारियों की शिकायत
राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि "आगामी होने वाले चुनाव में प्रशासन और पुलिस के कुछ अफसर हैं जो कि भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और ये अफसर चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. कांग्रेस के विवेक तन्खा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और वरुण कुमार चोपड़ा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी शिकायत इलेक्शन कमीशन के सामने रखी है. शिकायत में उन अधिकारियों की नामजद शिकायत की है जो अधिकारी आगामी होने वाले उपचुनाव को प्रभावित कर भाजपा को फायदा और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं".
ये भी पढ़ें: मुझे दुख है कि लोकतंत्र का उत्सव सौदेबाजी का उत्सव बन गया: कमलनाथ
राज्यसभा सांसद ने शिकायत को लेकर ट्वीट में लिखा है कि इलेक्शन कमीशन को पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी के बारे में भी बताया है. बहरहाल अब देखना होगा कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की शिकायत के बाद इलेक्शन कमीशन इसे कितना गंभीरता से लेता है और उन अधिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई करती है. जिनके नाम इलेक्शन कमीशन को सौंपे गए हैं.