जबलपुर(Jabalpur)। शहर में इन दिनों एक ऑडियो वायरल हो रहा है जो नगर निगम के टैंकर शाखा के अधिकारी का है. जिसमें टैंकर शाखा अधिकारी कह रहा है कि नगर निगम के पानी के टैंकर पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट और पूर्व लखन घनघोरिया लोगों ने कब्जा कर लिया. इसलिए नगर निगम किसी को भी टैंकर से पानी सप्लाई करने की स्थिति में नहीं है.बीजेपी ने इसे सरकार की छवि खराब करने वाला काम बताया.
नगर निगम के टैंकर पर कांग्रेस का कब्जा
हर साल की तरह इस बार भी जबलपुर में जलसंकट ने लोगों को परेशान कर दिया. बीते तीन दिनों से जबलपुर की लगभग 60 प्रतिशत आबादी पीने के पानी के लिए तरस गई है. स्थिति तब और ज्यादा भयावह हो गई जब लोगों के बार बार कहने के बाद भी नगर निगम के पानी के टैंकर बस्तियों में नहीं पहुंचे और जहां पहुंचे तो वहां पानी के लिए लोगों को आपस में संघर्ष करते देखा गया. दरअसल ग्वारीघाट के रेतनाके के पास 55 एमएलडी लाइन को दूसरी मेन राइजिंग लाइन से जोड़ा जा रहा है. जिसके चलते पानी की सप्लाई रोकी गई थी. तीन दिनों से चल रहे मरम्मत कार्य में नगर निगम के इंजीनियर बेहद सुस्ती से काम कर रहे थे जिसके कारण लोगों का सब्र का बांध टूट गया. इस जलसंकट के चलते भाजपा के नेताओं ने नगर निगम के जलविभाग में जाकर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.
कोरोना की दूसरी लहर में MP में अनाथ हुए 597 बच्चे, सरकार निभा रही है 'अभिभावक' की भूमिका
कांग्रेस के कब्जे पर बीजेपी ने छवि करने का लगाया आरोप
भाजपा नेताओं का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी सरकार की छवि खराब करने के लिए साजिश के तहत इस तरह के काम करते हैं. जिससे जनता परेशान हो जाए. इस जलसंकट से जूझ रहे लोगों को अब अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शाम तक पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी.हर साल यही हाल है कि अगर कहीं फाल्ट हो जाए या कोई पाइप लाइन लीकेज करने लगे तो नगर निगम के अधिकारी इस काम को तब तक पूरा नहीं करते जब तक जनता उग्र न हो जाए.