जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन गैरिसन मैदान में किया जा रहा है, जहां सीएम शिवराज 1 लाख महिलाओं से मिलेंगे. गैरिसन ग्राउंड में लाडली बहनों को बैठने के लिए भव्य डोम तैयार किया गया है, इस दौरान सीएम विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी करेंगे.
सीएम बहनों से ले सकते हैं फीडबैक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अप्रैल गुरुवार को लाडली बहनों से संवाद करेंगे. इस आयोजन में जितनी भी बहनें आएंगी वे सभी इस योजना के तहत फॉर्म भर चुकीं हैं. मुख्यमंत्री दोपहर 3:30 बजे जबलपुर पहुंच जाएंगे और शाम 6:00 बजे तक यहां रहेंगे, यहां से वे वापस भोपाल के लिए रवाना होंगे. बता दें कि सीएम शिवराज लाडली बहनों से संवाद कार्यक्रम के दौरान इस योजना के बारे में फीडबैक भी ले सकते हैं. सीएम बहनों से पूछ सकते हैं कि इस योजना में उन्हें कहीं कोई तकलीफ तो नहीं आ रही. मतलब फॉर्म भरने के दौरान उन्हें कोई अधिकारी या कर्मचारी तंग तो नहीं कर रहा.
लाडली बहना योजना पर बीजेपी का फोकस: इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के जरिए किया गया है. हालांकि इसमें महिलाओं को मैदान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी दी गई है. बीजेपी लाडली बहना योजना को मास्टर स्ट्रोक मानती ही, इसलिए इसमें पूरी ताकत झोंक रही है. उन्हें उम्मीद है कि इस योजना की वजह से वे एक बार फिर से सरकार में आ सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैदान तक पहुंचा सकते हैं, ताकि आने वाले चुनाव में इसी के आधार पर टिकटों का फैसला हो सके.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कार्यक्रम का बड़े पैमाने पर इंतजाम: इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शिरकत करेंगे और बहुत से कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी एक साथ यहीं पर किया जाएगा. सुरक्षा और 1 लाख लोगों को एक साथ कार्यक्रम में जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. सरकार के लगभग सभी विभाग बीते 1 सप्ताह से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं.