ETV Bharat / state

किसान से रिश्वत लेते सरकारी बाबू कैमरे में कैद, वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर जिले की पाटन तहसील कार्यालय में एक लिपिक 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रिश्वत लेते लिपिक का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:50 PM IST

जबलपुर। एक तरफ किसान प्रकृति की मार झेल रहा है, तो दूसरी तरफ खेत के दस्तावेज हासिल करने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जब वह थक हार जाता है तो सरकारी बाबू काम करने के एवज में उससे बख्शीश मांगते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पाटन तहसील कार्यालय में सामने आया है. जिसमें एक सरकारी बाबू किसान से खेत के दस्तावेजों की नकल के बदले 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया.

रिश्वत लेते सरकारी बाबू

नारायण राजपूत नाम के एक किसान को अपने खेत के दस्तावेजों की कॉपी निकलवानी थी. जिसके लिए वह कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. जब उसने इस बारे में कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ राकेश बैरागी से बात की तो बाबू ने जल्द काम के बदले 800 रुपये की पेशकश की. किसान ने दस्तावेज लेकर जेब से 800 रुपये निकालकर राकेश बैरागी को दे दिये. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

नारायण राजपूत ने बताया कि तहसील कार्यलय में किसानों को अगर कोई दस्तावेज निकलवाना पड़ जाए तो कई चक्कर काटने पड़ते हैं. उसके बाद बाबूओं और कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ती है. तब जाकर कोई काम पूरा होता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जबलपुर। एक तरफ किसान प्रकृति की मार झेल रहा है, तो दूसरी तरफ खेत के दस्तावेज हासिल करने के लिए उसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जब वह थक हार जाता है तो सरकारी बाबू काम करने के एवज में उससे बख्शीश मांगते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले की पाटन तहसील कार्यालय में सामने आया है. जिसमें एक सरकारी बाबू किसान से खेत के दस्तावेजों की नकल के बदले 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया.

रिश्वत लेते सरकारी बाबू

नारायण राजपूत नाम के एक किसान को अपने खेत के दस्तावेजों की कॉपी निकलवानी थी. जिसके लिए वह कई दिनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. जब उसने इस बारे में कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ राकेश बैरागी से बात की तो बाबू ने जल्द काम के बदले 800 रुपये की पेशकश की. किसान ने दस्तावेज लेकर जेब से 800 रुपये निकालकर राकेश बैरागी को दे दिये. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

नारायण राजपूत ने बताया कि तहसील कार्यलय में किसानों को अगर कोई दस्तावेज निकलवाना पड़ जाए तो कई चक्कर काटने पड़ते हैं. उसके बाद बाबूओं और कर्मचारियों को रिश्वत देनी पड़ती है. तब जाकर कोई काम पूरा होता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:जबलपुर
पाटन तहशील में पदस्थ बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो हुआ वायरल,
वायरल वीडियो में खण्ड लेखक अधिकारी राकेश बैरागी रिस्वत लेते दे रहे दिखाई,
नकल निकलवाने के एवज में मांग रहे 800 रुपये की रकम,
पाटन तहशील में खण्ड लेखक अधिकारी के पद पर है पदस्थ,


Body:एंकर :- प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार रोकने अनेक दावे कर रही है गरीब किसान, एवं आम नागरिकों के खेती किसानी के मामले नकल फौती एवं राजस्व जैसे मामले को कलेक्टर एसडीएम जनसुनवाई लगाकर तुरंत निपटाए जिससे किसानों को तहसील एवं कलेक्ट्रेड के चक्कर न लगाने पड़े लेकिन यह आदेश केवल बंद फाइलों में ही दिखाई दे रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण हमें उदाहरण हमें पाटन तहसील में नकल विभाग में देखने को मिला जहां एक बाबू नकल निकालें के एवज में एक किसान से 800 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहा है जिसका वीडियो सोसल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है

बीओ - जबलपुर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है इसकी वजह यह है कि जिले के बड़े अधिकारियों की नकेल छोटे बाबू पर अब नहीं रह गई। ताजा मामला जबलपुर के पाटन का है जहां पर की एक किसान से 800 रु की रिश्वत की मांग की गई। रिश्वत इस एवज में मांगी जा रही थी कि किसान को अपने खेत की नकल निकलवानी थी। जानकारी के मुताबिक नारायण राजपूत एक किसान हैं और चरगांवा में उनका खेत है।किसान नारायण राजपूत को अपनी जमीन की नकल निकलवाने थी जिसके लिए वह कई दिनों से नकल शाखा के चक्कर काट रहा था पर वहाँ पदस्थ राकेश बैरागी बाबू खंड लेखक तहशील पाटन में पदस्थ है जो किसान नारायण राजपूत से रुपयों की मांग कर रहे थे।आखिर थक हार कर किसान ने बाबू को 800 रु दे दिए पर रु इसका वीडियो जरूर बन गया।

बीओ - वही किसान नारायण राजपूत ने बताया कि पहले तो बाबू ने उसे महीनों बाद आने की कही लेकिन जब उसने अपना दुखड़ा सुनाया तो पाटन तहशील में पदस्थ राकेश बैरागी बाबू ने कहा कि अगर तत्काल चाहिए तो रुपया लगेगा लेकिन अब बाबू को क्या पता था कि उनका रिस्वत लेते वीडियो वायरल भी हो जाएगा लेकिन बाबू जो बाबू ठहरे

बाइट - नारायण राजपूत (प्रार्थी)Conclusion:कलेक्टर ने कहा कराएंगे जांच

वायरल वीडियो में कलेक्टर ने कहा कि अगर ऐसा कोई वीडियो वायरल हुआ है और उसमें बाबू रिस्वत लेते दिखाई दे रहा है तो उसपर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी। ओर इस संबंध में एसडीएम से सवाल जबाब किये जायेंगे। वही इस मामले अब देखना होगा कि जिले के कलेक्टर साहब इस पूरे मामले में क्या कार्यवाही करते है।

भरत यादव (कलेक्टर) जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.