ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में नवंबर में पड़ेगी जनवरी वाली सर्दी, हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए कस लें कमर

मध्य प्रदेश में लगातार दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ रहा है. रात के दौरान ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो चुका है.

MP WEATHER UPDATE
मध्य प्रदेश में पड़ने वाली है हाड़ कंपा देने वाली ठंड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 9:49 AM IST

Mp Weather Update: दीपावली के बीच मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कई जानकारियां दी हैं. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब रात के दौरान ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिवाली के दिन कई जिलों के टेंपरेचर में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि अब दिन में मामूली सर्द हवाओं के साथ रात में ठिठुरन महसूस हो सकती है. 31 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही.

मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम इसी प्रकार रहेगा. 31 अक्टूबर को एमपी के ज्यादातर जिलों में नाइट का सबसे कम टेंपरेचर 20 डिग्री के लगभग या इससे भी कम देखने को मिला. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज होने की आशंका जताई है. गुरुवार को भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

दिन और रात के तापमान में दिखा अंतर

मौसम विभाग ने बताया कि दीपावली के बाद सर्दी बढ़ सकती है. पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी और कई जगहों पर तेज धूप में देखने को मिली थी. इसी वजह से इन इलाकों में गर्मी महसूस होती रही. मध्य प्रदेश में रात के टेंपरेचर में लगातार कमी देखी जा रही है. इस तरह लगातार दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है और सर्दी का दौर बढ़ने वाला है. अगर ऐसी ही ठंड बढ़ती रही तो जल्द ही जनवरी वाली सर्दी का दौर नवंबर में ही शुरू हो जाएगा.

पचमढ़ी में कम हो रहा रात का टेंपरेचर

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मानसून का प्रवेश ग्वालियर चंबल से हो सकता है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की शुरुआत होते ही वहां की ठंडी हवायें इस ओर आने लगेंगी. इसके बाद यह चंबल में प्रवेश करते हुए पूरे मध्य प्रदेश में सर्दी अपना प्रभाव और दिखाने लगेंगी. जबलपुर, सागर, दमोह, ग्वालियर, पचमढ़ी, रीवा जैसे जिलों में हल्की सर्दी का असर अभी से ही दिख रहा है जो कि आगामी दिनों में और बढ़ सकता है. इन दिनों प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया जा रहा है. पचमढ़ी में कई दिनों से रात का टेंपरेचर करीब 15 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में दिवाली से पहले मौसम ने तरेरी आंखें, रात छोड़िए दिन में भी कंपकपी वाली ठंड

मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड

जानिए भोपाल का मौसम

आपको बता दें कि, फिलहाल राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है. हालांकि इसका असर बरसात के रूप में देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. राजधानी में मौसम साफ रहने से रात का तापमान और भी कम हो सकता है.

Mp Weather Update: दीपावली के बीच मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कई जानकारियां दी हैं. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब रात के दौरान ठंडी हवाएं चल रही हैं. दिवाली के दिन कई जिलों के टेंपरेचर में कमी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि अब दिन में मामूली सर्द हवाओं के साथ रात में ठिठुरन महसूस हो सकती है. 31 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलती रही.

मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम इसी प्रकार रहेगा. 31 अक्टूबर को एमपी के ज्यादातर जिलों में नाइट का सबसे कम टेंपरेचर 20 डिग्री के लगभग या इससे भी कम देखने को मिला. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज होने की आशंका जताई है. गुरुवार को भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. वहीं रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

दिन और रात के तापमान में दिखा अंतर

मौसम विभाग ने बताया कि दीपावली के बाद सर्दी बढ़ सकती है. पिछले दिनों राज्य के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी और कई जगहों पर तेज धूप में देखने को मिली थी. इसी वजह से इन इलाकों में गर्मी महसूस होती रही. मध्य प्रदेश में रात के टेंपरेचर में लगातार कमी देखी जा रही है. इस तरह लगातार दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ता जा रहा है और सर्दी का दौर बढ़ने वाला है. अगर ऐसी ही ठंड बढ़ती रही तो जल्द ही जनवरी वाली सर्दी का दौर नवंबर में ही शुरू हो जाएगा.

पचमढ़ी में कम हो रहा रात का टेंपरेचर

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मानसून का प्रवेश ग्वालियर चंबल से हो सकता है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की शुरुआत होते ही वहां की ठंडी हवायें इस ओर आने लगेंगी. इसके बाद यह चंबल में प्रवेश करते हुए पूरे मध्य प्रदेश में सर्दी अपना प्रभाव और दिखाने लगेंगी. जबलपुर, सागर, दमोह, ग्वालियर, पचमढ़ी, रीवा जैसे जिलों में हल्की सर्दी का असर अभी से ही दिख रहा है जो कि आगामी दिनों में और बढ़ सकता है. इन दिनों प्रदेश में रात का सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया जा रहा है. पचमढ़ी में कई दिनों से रात का टेंपरेचर करीब 15 डिग्री सेल्सियस के नजदीक दर्ज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में दिवाली से पहले मौसम ने तरेरी आंखें, रात छोड़िए दिन में भी कंपकपी वाली ठंड

मध्य प्रदेश में दाना लायेगा तबाही की बारिश!, पहले पड़ेगी जबरदस्त गर्मी, फिर कड़ाके की ठंड

जानिए भोपाल का मौसम

आपको बता दें कि, फिलहाल राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में बने सर्कुलेशन सिस्टम के कारण नमी आ रही है. हालांकि इसका असर बरसात के रूप में देखने को नहीं मिलेगा. साथ ही भोपाल सहित ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. राजधानी में मौसम साफ रहने से रात का तापमान और भी कम हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.