जबलपुर। शहर में गांधी जयंती पर हर साल टाउन हॉल में गांधी जी की मूर्ति के सामने एक छोटा सा आयोजन होता था. इसमें दोनों ही पार्टियों के लोग शामिल होते थे, लेकिन इस साल जब कांग्रेस के लोगों ने नगर निगम में गांधी जी की प्रतिमा के सामने आयोजन करने की अनुमति मांगी तो जबलपुर नगर निगम के आयुक्त नियम अनुमति देने से मना कर दिया. लिहाजा कांग्रेसियों ने मूर्ति के पास ही धरना दे दिया. कांग्रेसियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी ने जानबूझकर अपने अधिकारियों को ऐसी समझाइश दी है कि वो कांग्रेसियों को कोई आयोजन ना करने दें.
इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता और जबलपुर सांसद राकेश सिंह मौके पर पहुंच गए. जहां कांग्रेसी और सांसद आमने-सामने हो गए और कांग्रेसियों ने सांसद राकेश सिंह को चेतावनी दी है कि इस मामले में भी नगर निगम आयुक्त को समझाइश दें और यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेसी हैं, मान लेंगे कि उन्हें धरना प्रदर्शन यहां तक की राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए आयोजन ना करने देने की मनसा भारतीय जनता पार्टी की है.
इस मौके पर कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली. एक कांग्रेसी नेता ने सुप्रीम कोर्ट के फिलहाल के आदेशों को भी कटघरे में लिया. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के जज मोदी सरकार के पक्ष में काम कर रहे हैं और देश में लोकतंत्र खतरे में है.