जबलपुर। बरगी विधानसभा के चरगवा स्थित कोहला गांव में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे विधायक संजय यादव ने अधिकारियों के साथ लोगों की समस्याएं सुनी, साथ ही उनके निराकरण का भरोसा भी दिया, लेकिन इस दौरान उन्हें बच्चों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा. शासकीय स्कूल में टीचर नहीं होने से नाराज बच्चों ने विधायक के सामने जमकर नारेबाजी की, बच्चों ने शिक्षक दो के नारे लगाए.
शासकीय स्कूल के बच्चे विधायक संजय यादव को देखते ही 'शिक्षक दो' के नारे लगाने लगे, जिसके बाद विधायक ने बच्चों को जल्द ही स्कूल में शिक्षक नियुक्त करवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद बच्चे शांत हुए,