जबलपुर। नर्मदा से निकली और रीवा तक गई बरगी नहर में रोजाना कई बच्चे मौत की छलांग लगा रहे हैं. ताजुब्ब कि बात तो ये है कि लॉकडाउन होने के बाद भी ये बच्चे बेखौफ होकर नर्मदा नहर में नहाने आते हैं और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ही नहीं है.
आए दिन हो रहे हैं हादसे
हाल ही में जबलपुर के रहने वाली एक महिला सहित तीन लोगों की नर्मदा नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई थी. इसी तरह बरेला के पास भी नहर में डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई थी. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी ना तो लोग नहर में जाना छोड़ रहे हैं और ना ही प्रशासन कोई सुध ले रहा है.
![Crowd on the canal during lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7662238_thu.png)
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोरोना वायरस के चलते लागू 144 के बावजूद बरगी नहर में रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ लग रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो नहर में नहाने वाले बच्चों को कई बार समझाइश भी दी गई, लेकिन नतीजा शिफर ही निकला. यहां तक की कुछ लोगों ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
![child jump narmda bargi Canal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7662238_th.png)
लोग नहीं मानें तो करेंगे कार्रवाई
इस बारे में जब एएसपी आगम जैन से बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है. लेकिन अगर लोग नहीं मानेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय कम से कम बाहर निकलें ताकि कोरोना और हादसों से बचा जा सके.
गर्मी के समय खासतौर पर लोग यहां नहाने और मस्ती करने आते हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जल्द ही कुछ इस तरह की कार्रवाई करें जिससे कि इन घटनाओं से निजात मिले.