जबलपुर। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. इस दौरान चीफ जस्टिस ग्वारीघाट के उमाघाट पर शाम के वक्त होने वाली नर्मदा महाआरती में शामिल हुए. इसके बाद वे दोपहर लगभग एक बजे हवाई मार्ग से डुमना विमान तल पहुंचे थे. जहां हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव सहित हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधिशों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डुमना विमान तल से वो सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस में कुछ समय गुजारे के बाद चीफ जस्टिस, कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव के शासकीय निवास पर पहुंचे. सीजेआई मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधिश रह चुके हैं. जिस कारण से बड़ी संख्या में हाईकोर्ट तथा जिला न्यायालय के न्यायाधिश के साथ, अधिवक्ता उनसे मिलने सर्किट हाउस पहुंचे थे.
सीजेआई को राजकीय अतिथि का दर्ज दिया गया है, जिसके कारण उनकी सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद थी. वहीं अधिकृत व्यक्तियों को कोविड-19 की गाइडलाइन के नियम अनुसार मिलने दिया जा रहा था. चीफ जस्टिस सोमवार को सड़क मार्ग से नागपुर जाएंंगे, तथा नागपुर से हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली रवाना होंगे.