जबलपुर। कोरोना काल में लगातार डॉक्टरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. जबलपुर जिला अस्पताल में भी डॉक्टर और नर्स की लापरवाही कैमरे में कैद हो गई है. जहां एक हृदय रोग से पीड़ित मरीज को इलाज के बिना ही वापस भेज दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने नर्स और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल फूटा तालाब में रहने वाले एक बुजुर्ग को हार्ट की तकलीफ हुई और उसे तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वार्ड में ना तो डॉक्टर था और ना ही नर्स, काफी देर तक परेशान होने के बाद आखिरकार परिजन मरीज को लेकर जिला अस्पताल से बाहर निकले और इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल ले गए. जिला अस्पताल में पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है और ये वीडियो जबलपुर कलेक्टर से लेकर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी तक पहुंचा है.
इलाज को लेकर शुरू हुई राजनीति
यह सूचना जब क्षेत्र के पूर्व पार्षद गुड्डू नबी को लगी, तो वो तुरंत अस्पताल पहुंच गए और वहां पर परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. पूर्व पार्षद का आरोप है कि, ये पहली दफा नहीं है कि, जब जिला अस्पताल में इस तरह की लापरवाही सामने आई है, आए दिन जिला अस्पताल में मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ होता रहता है और विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे रहते हैं.
ये भी पढ़े- आर्थिक संकट में गुजरे पटाखा व्यापारियों के बीते 8 माह, अब दिवाली से उम्मीद
मामला बढ़ने पर अधिकारियों ने लिया संज्ञान
हृदय रोग से पीड़ित मरीज इलाज के लिए तड़प रहा था, लेकिन वार्ड में डॉक्टर नहीं थे और ना ही नर्स थी. मामले में तूल पकड़ता देख चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन में वार्ड में तैनात नर्स से स्पष्टीकरण मांगा है, साथ ही ड्यूटी डॉक्टर से भी जवाब तलब किया है.