जबलपुर। एक तरफ मध्यप्रदेश में सरकार लव जिहाद पर सख्त कानून बना रही है. वहीं दूसरी लगातार प्रदेश में लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है. शहर के कलेक्ट्रेट में शादी का आवेदन देने पहुंचे युवक-युवती को लेकर हिंदू धर्म सेना ने जमकर हंगामा किया.
सेना ने आवेदन देने से रोका
कलेक्ट्रेट में हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने युवक-युवती को आवेदन देने से भी रोक दिया. हंगामा बढ़ते देख मौके से युवक फरार हो गया. लेकिन हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट से कुछ दूरी पर जाकर युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवती ने कार्यकर्ताओं का विरोध भी किया.
अपनी मर्जी से कर रही शादी
युवती का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से शादी करने जा रही है. जबकि हिंदू धर्म सेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लड़की का ब्रेनवाश किया गया है. उसको बहकाया गया है. इसलिए वह अपने माता पिता को भी शादी की जानकारी नहीं दे रही है.
पढ़ें- लव जिहाद कानून पर हिन्दू मंच का जागरण अभियान
सेना का कहना बहला-फुसला कर रहा शादी
हिंदू धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि उन्हें करीब एक सप्ताह पहले इस बात की जानकारी मिली थी. जब उन्होंने छानबीन की तो पता चला कि लड़की ने शादी के बारे में अपने माता-पिता को भी नहीं बताया है. शादी के आवेदन में उसने अपना पता भी गलत दर्ज करवाया है. हिंदू धर्म सेना ने इसे लव जिहाद बताया है. साथ ही शादी रुकवाने के लिए प्रशासन से मांग की है.
पढ़ें- लव जिहाद के खिलाफ कानून मौजूदा वक्त की जरूरतः गोविंद सिंह
युवती के किया गया परिजनों के हवाले
जैसे में इस हंगामें की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर ओमती थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं युवती के माता-पिता को फोन कर मौके पर बुलाया. फिर युवती को परिजनों को सौंपा गया.