जबलपुर। राज्य सरकार भूमाफिया के खिलाफ सख्त है. प्रदेश में अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. जिला प्रशासन ने भूमाफिया मोहम्मद आसिफ को नोटिस भी दिया था पर जब उसने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो लिहाजा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जबलपुर जिला प्रशासन ने शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त करवाया.
14 करोड़ की जमीन मुक्त कराई : अधारताल एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है. उन्होंने कहा कि जबलपुर कलेक्टर के नेतृत्व में बुधवार को जिला प्रशासन सहित नगर निगम और पुलिस विभाग की टीम मनमोहन नगर गायत्री मंदिर के पास पहुंची, जहां 14 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया. एसडीएम ने बताया कि 10 हजार वर्गफीट जमीन पर भूमाफिया आसिफ ने बाउंड्री वॉल एवं सड़क निर्माण करवाया था, जिसे भी कब्जे से मुक्त करवाया गया है. जिला प्रशासन को स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यहां पर अनैतिक गतिविधियां संचालित होती थीं.
दो जगह और हुई कार्रवाई : मामा शिवराज का बुलडोजर यहां भी नहीं रुका. मोहम्मद आसिफ के बाद बुलडोजर भूमाफिया राजेश खटीक के पास पहुंचा, जिसने करीब 3000 वर्गफ़ीट शासकीय जमीन पर कब्जा किया हुआ था. राजेश खटीक ने उद्योग विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करते हुए गौशाला का निर्माण कर लिया था. एसडीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर यहां कार्रवाई की. इसके अलावा पचौरी पेट्रोल पंप के संचालक को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दस्तावेजों में हेरफेर कर उद्योग विभाग की भूमि जिसकी कीमत तकरीबन 6 करोड़ रु बताई जा रही है, वह बेच दी थी. इस जमीन को भी जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त करवाया है. (Bulldozer of CM Shivraj in Jabalpur) (illegal house demolished)