जबलपुर। नगर निगम में भवनों के नक्शे पास कराने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब नई ऑनलाइन नक्शा योजना भी लोगों को रास नहीं आ रही है. नक्शा प्रक्रिया को ऑनलाइन करते वक्त निगम प्रशासन ने लोगों से समय की बचत कर्मचारियों की मनमानी से बचने समेत बड़े-बड़े दावे किए थे. लेकिन लोगों की मुसीबत निगम की ऑनलाइन प्रक्रिया ने और बढ़ा दी है.
ऑनलाइन नक्शा योजना की कमान अनट्रेंड कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथों सौंप दी गई है. आलम ये है कि निगम में तकरीबन 500 से ज्यादा नक्शे सर्वर में मंजूरी के लिए अटके हैं. बीते सात महीने में निगम में तकरीबन 500 लोगों ने ऑनलाइन नक्शे के आवेदन दिए हैं. जिसमें महज 8 आवेदकों के ही नक्शे पास हो पाए हैं.
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर ट्रेनर की मानें तो निगम के कर्मचारियों को सॉफ्टवेयर पर काम करना नहीं आ रहा है. देखा जाए तो निगरानी के अभाव और अफसरों की उदासी ही इस ऑनलाइन नक्शा योजना की नाकामी की वजह बनने लगा है.