ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में मिला रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल, पुलिस जांच जुटी

जबलपुर के बरेला इलाके में कचरे में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिला है. पुलिस ने बम का खोल जब्त कर जांच शुरु कर दी है.

bomb-shell-used-in-rocket-launcher-found-in-garbage-in-jabalpur
कूड़े के ढेर में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:37 PM IST

जबलपुर। जिले के बरेला इलाके में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. सुबह सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी ने यह बम का खोल देखा था, जिसकी सूचना उसने तुरंत अपने सुपरवाइजर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्कॉट की टीम ने बम का खोल जब्त कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.

कूड़े के ढेर में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल


पुलिस ने मौके का अच्छी तरह मुआयना किया और बम डिस्पोजल यूनिट ने जब इस बम की तस्दीक की तो पता चला कि वह एक रॉकेट लॉन्चर में इस्तेमाल किए जाने वाला बुलेट का खोल है, जिसमें बारूद नहीं है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर वह खोल रिहायसी इलाके में कैसे पहुंचा. बता दें कि जबलपुर में ऐसे बमों की एक टेस्टिंग रेंज है, जहां बम टेस्ट किए जाते हैं, लेकिन उस इलाके में जाना आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

जबलपुर। जिले के बरेला इलाके में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. सुबह सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी ने यह बम का खोल देखा था, जिसकी सूचना उसने तुरंत अपने सुपरवाइजर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्कॉट की टीम ने बम का खोल जब्त कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.

कूड़े के ढेर में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल


पुलिस ने मौके का अच्छी तरह मुआयना किया और बम डिस्पोजल यूनिट ने जब इस बम की तस्दीक की तो पता चला कि वह एक रॉकेट लॉन्चर में इस्तेमाल किए जाने वाला बुलेट का खोल है, जिसमें बारूद नहीं है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर वह खोल रिहायसी इलाके में कैसे पहुंचा. बता दें कि जबलपुर में ऐसे बमों की एक टेस्टिंग रेंज है, जहां बम टेस्ट किए जाते हैं, लेकिन उस इलाके में जाना आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

Intro:जबलपुर की बरेला इलाके में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिलने से दहशत मौके पर पहुंचे बम स्कॉट ने खोल को जप्त कियाBody:जबलपुर के बरेला इलाके में सफाई कर्मचारी को मिट्टी के नीचे एक बम नजर आया सफाई कर्मचारी ने इस बात की जानकारी तुरंत अपने सुपरवाइजर को दी सुपरवाइजर ने स्थानीय पुलिस थाने में बम के बारे में जानकारी दी

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बम को देखा तो उन्हें इसकी साइज देखकर दहशत खड़ी हो गई और तुरंत जबलपुर पुलिस की बम डिस्पोजल यूनिट को जानकारी दी मौके पर पहुची बम डिस्पोजल यूनिट ने जब इस बम की तस्दीक की तो पता चला कि यह एक रॉकेट लॉन्चर मैं इस्तेमाल किए जाने वाला बुलेट का खोल है इसमें बारूद नहीं है पुलिस ने इसे जप्त कर लिया है अब पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर यह खोल यहां तक कैसे पहुंचा क्योंकि जबलपुर मैं ऐसे बमों की एक टेस्टिंग रेंज है जहां बम टेस्ट किए जाते हैं और वही ऐसे खोल निकलते हैं लेकिन उस इलाके में जाना आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है फिर यह खोल बाहर कैसे आया पुलिस इस बारे में जानकारी ले रही हैConclusion:जबलपुर में टेस्टिंग रेंज मैं शहर की कबाड़ी खोल बीनने जाते हैं इस दौरान कई बार जिंदा बम भी उठाकर ले आते हैं और इनकी वजह से कई बार बड़े हादसे भी हुए हालांकि इस बम के जिंदा ना होने की वजह से सभी ने राहत की सांस ली है
Byte रमन सिंह थाना प्रभारी बरेला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.