जबलपुर/भोपाल।बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत एसपी अमित सिंह का एक वीडियो लेकर चुनाव आयोग के पास शिकायत करने पहुंचे. लेकिन यही वीडियो अब लूनावत के लिए आफत बनती नजर आ रहा है. दरअसल जिस वीडियो की शिकायत करने बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष चुनाव आयोग के पास पहुंचे थे उसमें केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी अमित सिंह के साथ नजर आ रहे हैं.
दरअसल, विजेश लूनावत एक आधी-अधूरी वीडियो लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचे. वीडियो में किसी शादी समारोह में एसपी सिंह मंत्री घनघोरिया के साथ डांस कर रहे थे. वीडियो देखकर प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसपी को मंत्री का करीबी बताया. वहीं यह शिकायत लूनावत के लिए तब आफत बन गई, जब उन्हें पता चला उस शादी समारोह में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक भी मौजूद थे.
बता दें ये वायरल विडियो सागर के बंडा का है. जहां पर एसपी की बैचमेट विर्णिका के देवर की शादी थी. डांस में एसपी अमित सिंह के मंत्री लखन घनघोरिया भी नाच रहे थे. शादी में केंद्रीय मंत्री और कैबिनेट मंत्री के अलावा सागर कमिश्नर, सागर आईजी, सहित कई आईपीएस और आईएएस मौजूद रहे. आपको बता दें कि शादी का जो निमंत्रण कार्ड छपा था. उसमें केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और मंत्री लखन घनघोरिया का नाम भी था. इसके अलावा विनय राज के भाई वैभवराज जो कि बीजेपी जिला महामंत्री हैं. वो भी शामिल थे. वहीं इसके अलावा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के कर्ज माफी को लेकर लिखे ब्लॉग की भी शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी का आरोप है कि कमलनाथ ने आचार संहिता लागू होने के बाद अपने ब्लॉग पर लिखा है कि वह चुनाव के बाद किसानों का कर्ज माफ करेंगे.