ETV Bharat / state

बिना मास्क रोके जाने पर भाजपाइयों का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस से की अभद्रता - जबलपुर न्यूज

बिना मास्क घूम रहे भाजपा के सांसद मीडिया प्रभारी बताने वाले बीजेपी नेताओं को पुलिस ने रोक लिया, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया.

बिना मास्क भाजपा नेता
बिना मास्क भाजपा नेता
author img

By

Published : May 16, 2021, 8:50 AM IST

जबलपुर। कोरोना के चलते सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. यह सरकारी आदेश आम से लेकर खास सभी पर लागू है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला अहिंसा चौक का है, जहां बिना मास्क रोके जाने पर खुद को भाजपा के सांसद मीडिया प्रभारी बताने वाले ऋषभ दास, रंजीत ठाकुर और मण्डल महामंत्री पुष्पराज पांडे ने जमकर हंगामा किया.

भाजपाइयों का हाईवोल्टेज ड्रामा

नेता ने जमकर की नौटंकी
पहले तो इन लोगों ने महिला पुलिस आरक्षक से बदतमीजी की और फिर मण्डल महामंत्री सड़क पर लेट गए. भाजपा कार्यकर्ता मौके पर कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे और पुलिस की वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. काफी देर चली नौटंकी के चलते लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी स्थिति खराब, 50 प्रतिशत तक बढ़े अपराध

जारी है नेताओं की लापरवाही
फिलहाल, पुलिस के बड़े अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने बता दिया कि पुलिस के लिए काम करना कितना कठिन है. उस पर दबाव भी है कि बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करें और जब बिना मास्क वालों को रोके तो वर्दी उतर जाने का डर भी रहता है.

जबलपुर। कोरोना के चलते सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाने की अपील कर रही है. यह सरकारी आदेश आम से लेकर खास सभी पर लागू है, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता इस आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला अहिंसा चौक का है, जहां बिना मास्क रोके जाने पर खुद को भाजपा के सांसद मीडिया प्रभारी बताने वाले ऋषभ दास, रंजीत ठाकुर और मण्डल महामंत्री पुष्पराज पांडे ने जमकर हंगामा किया.

भाजपाइयों का हाईवोल्टेज ड्रामा

नेता ने जमकर की नौटंकी
पहले तो इन लोगों ने महिला पुलिस आरक्षक से बदतमीजी की और फिर मण्डल महामंत्री सड़क पर लेट गए. भाजपा कार्यकर्ता मौके पर कलेक्टर और एसपी को बुलाने की मांग करने लगे और पुलिस की वर्दी उतरवा देने की धमकी देने लगे. काफी देर चली नौटंकी के चलते लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी स्थिति खराब, 50 प्रतिशत तक बढ़े अपराध

जारी है नेताओं की लापरवाही
फिलहाल, पुलिस के बड़े अधिकारियों के दखल के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन इस घटना ने बता दिया कि पुलिस के लिए काम करना कितना कठिन है. उस पर दबाव भी है कि बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई करें और जब बिना मास्क वालों को रोके तो वर्दी उतर जाने का डर भी रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.