जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत रेत नाके पर रॉयल्टी को लेकर विवाद हो गया, विवाद के दौरान फायरिंग में बीजेपी नेता दीपक ठाकुर घायल हो गए. विवाद के बाद हुई फायरिंग में जहां घायल दीपक ठाकुर की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें लगी हुई हैं. वहीं घायल के बयान के लिए उसके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही घायल दीपक के बयान होंगे तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये जाएंगे.
क्या था मामला
दरअसल शहपुरा थाना क्षेत्र में बीती रात रेत के अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था. मंगलवार की रात शहपुरा के पड़ाव रेत नाके में रॉयल्टी को लेकर ठाकुर दीपक सिंह और रॉयल्टी लेने वाले लोगों में विवाद हो गया था. इसी दौरान रॉयल्टी लेने वाले पक्ष के एक युवक ने दीपक पर फायरिंग कर दी, एक गोली दीपक के जबड़े से होते हुए पार हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के तत्काल बाद उसके साथी उसे जबलपुर के निजी अस्पताल ले गए. जहां दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बंदूक के 24 से ज्यादा खाली खोके जब्त
वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को 24 से ज्यादा फायर किये गोलियों के खोखे मिले हैं. वहीं हमला करने वाले युवक फरार हैं. बताया जा रहा है कि रेत नाके से रेत परिवहन को लेकर बीते कुछ दिनों से रॉयल्टी का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण दीपक रेत नाके पर बातचीत करने पहुंचा था. लेकिन दोनों पक्षों में विवाद हो गया और फिर एक पक्ष ने फायरिंग कर दी.
अस्पताल के बाहर समर्थकों का डेरा
अस्पताल में भर्ती दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है. दीपक सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है और जबलपुर रिलायबल ऑर्गेनाइजेशन नामक समाजसेवी संस्था का अध्यक्ष है. जो गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम करती है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में दीपक के समर्थक अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के बाहर ही डेरा डाले हुए हैं. वहीं पुलिस इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.