जबलपुर। आयुष्मान भारत योजना के नाम पर देश भर में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. ऐसी ही गड़बड़ी का ताजा मामला जबलपुर जिले से भी सामने आया है, जहां दो निजी अस्पतालों ने एक ही परिवार के नाम पर करीब 170 कार्ड जारी कर दिए.
स्टेट हेल्थ एजेंसी ने फर्जीवाड़े को पकड़ा है. फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद एसएचए ने दोनों अस्पतालों की आईडी को ब्लॉक कर दिया है. इस गंभीर मामले को लेकर जिले के कलेक्टर ने भी CMHO को सख्त निर्देश दिए हैं कि आयुष्मान योजना से संबंधित सभी लिस्टेड अस्पतालों की जांच की जाए. साथ ही ये भी देखा जाए कि औसत प्रत्येक अस्पताल एक महीने में कितने आयुष्मान कार्ड का उपयोग कर रहे हैं जिनसे आर्थिक लाभ ले रहा है.