जबलपुर। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए दो लोगों की डूबने की खबर है. दोनों युवक टेमर फॉल में नहाते वक्त डूबे हैं. लॉकडाउन के बाद 40 लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से दो युवक डूब गए. डूबने वाले युवकों का नाम आधारताल निवासी शेख वसी और शाहनवाज बताया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने दोनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू है.
लंबे समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया गया कि टेमर फॉल में नहाते वक्त दोनों का पैर फिसला और वे डूब गए. फिलहाल दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मामले में बरगी थाना प्रभारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि युवकों की तलाश की जा रही है, शव मिलने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहना उचित होगा.
बता दें कि जबलपुर कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद भी लोग बरगी थाना क्षेत्र के टेमर फॉल में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां पिकनिक की खुशी कुछ घंटों बाद मातम में बदल गई. फिलहाल बरगी पुलिस घटनास्थल पर है और युवकों की तलाश जारी है.