ETV Bharat / state

जबलपुर: लॉकडाउन में टेमर फॉल पिकनिक मनाने गए दो लड़के डूबे, तलाश जारी - Bargi Temar Fall

एमपी के जबलपुर स्थित बरगी के समीप टेमर फॉल में पिकनिक मनाने गए दो लड़के डूब गए, दोनों को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और गोताखोर टीम की मदद से तलाश शुरु करा दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Bargi Temar Fall of jabalpur two boys drowned
लड़के डूबे
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:34 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए दो लोगों की डूबने की खबर है. दोनों युवक टेमर फॉल में नहाते वक्त डूबे हैं. लॉकडाउन के बाद 40 लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से दो युवक डूब गए. डूबने वाले युवकों का नाम आधारताल निवासी शेख वसी और शाहनवाज बताया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने दोनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू है.

टेमर फॉल पिकनिक मनाने गए दो लड़के डूबे

लंबे समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया गया कि टेमर फॉल में नहाते वक्त दोनों का पैर फिसला और वे डूब गए. फिलहाल दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मामले में बरगी थाना प्रभारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि युवकों की तलाश की जा रही है, शव मिलने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहना उचित होगा.

Bargi Temar Fall of jabalpur two boys drowned
युवकों की तलाश कर रहे गोताखोर

बता दें कि जबलपुर कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद भी लोग बरगी थाना क्षेत्र के टेमर फॉल में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां पिकनिक की खुशी कुछ घंटों बाद मातम में बदल गई. फिलहाल बरगी पुलिस घटनास्थल पर है और युवकों की तलाश जारी है.

Bargi Temar Fall of jabalpur two boys drowned
मौके पर पहुंची पुलिस

जबलपुर। जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए दो लोगों की डूबने की खबर है. दोनों युवक टेमर फॉल में नहाते वक्त डूबे हैं. लॉकडाउन के बाद 40 लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे, जिनमें से दो युवक डूब गए. डूबने वाले युवकों का नाम आधारताल निवासी शेख वसी और शाहनवाज बताया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने दोनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू है.

टेमर फॉल पिकनिक मनाने गए दो लड़के डूबे

लंबे समय तक चले रेस्क्यू के बाद भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया गया कि टेमर फॉल में नहाते वक्त दोनों का पैर फिसला और वे डूब गए. फिलहाल दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. मामले में बरगी थाना प्रभारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि युवकों की तलाश की जा रही है, शव मिलने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहना उचित होगा.

Bargi Temar Fall of jabalpur two boys drowned
युवकों की तलाश कर रहे गोताखोर

बता दें कि जबलपुर कलेक्टर ने शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद भी लोग बरगी थाना क्षेत्र के टेमर फॉल में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां पिकनिक की खुशी कुछ घंटों बाद मातम में बदल गई. फिलहाल बरगी पुलिस घटनास्थल पर है और युवकों की तलाश जारी है.

Bargi Temar Fall of jabalpur two boys drowned
मौके पर पहुंची पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.