जबलपुर। लॉकडाउन की वजह से बंद बेकरी की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जब तक लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, दुकान में रखा सारा माल जलकर खाक हो चुका था. बताया जा रहा है कि दुकानदार को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. शहर के रसल चौक में शाम करीब 6 बजे एक बेकरी की दुकान में आग लग गई, बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया.
दुकान से धुआं उठता देखकर वहां सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों ने फायर ब्रिगेड को तत्काल सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने समय रहते सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. वहीं दुकान मालीक शेखर आजाद का कहना है कि, करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने किसी तरह शटर खोला, तो देखा कि दुकान में धुआं भरा हुआ था. गनीमत रही कि, इस हादसे को समय रहते कंट्रोल कर लिया गया, नहीं तो इससे भी ज्यादा नुकसान हो सकता था. हालांकि इस आग की वजह से किसी जान की हानि नहीं हुई.